img-fluid

IPL: फिंच ने की ऐसी हरकत, सोशल मीडिया यूजर्स ने आयोजकों से पूछे सवाल

October 18, 2020


दुबई. इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में आरसीबी के स्टार बल्लेबाज एरॉन फिंच अच्छे फॉर्म में नहीं चल रहे हैं. लेकिन शनिवार को एरॉन फिंच ड्रेसिंग रूम में ई सिगरेट पिते हुए कैमरा में कैद हो गए. एरॉन फिंच की यह हरकत कैद होने का बाद सोशल मीडिया ने उन्हें निशाने पर ले लिया है.

फिंच के ड्रेसिंग रूम में सिगरेट पीने की बात सामने आने के बाद उन पर क्या एक्शन होगा इसके बारे में तो अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. लेकिन सोशल मीडिया पर सिगरेट पीने के खिलाफ आईपीएल के नियमों पर सवाल खड़े जरूर हो रहे हैं.

दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में जिस वक्त आरसीबी की टीम बल्लेबाजी कर रही थी उस वक्त कैमरा टीम के ड्रेसिंग रूम की तरफ गया. फिंच की सिगरेट पीने की हरकर कैमरा में कैद हो गई और तुरंत उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. फिंच ने हालांकि कैमरा देखते ही सिगरेट को छुपाने की कोशिश जरूर की.

एक यूजर्स ने सोशल मीडिया पर फिंच को लेकर सवाल खड़ा किया है. इस यूजर का कहना है कि क्या आईपीएल में मैच के दौरान ऐसा काम करने की अनुमति है?इस हरकत की वजह से पहले से ही खराब फॉर्म में चल रहे फिंच की मुश्किलें बढ़ना तय माना जा रहा है. अब तक इस सीजन मे 9 मैच खेलते हुए सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है.

Share:

  • LAC: चीन ने भारतीय सीमा के पास दागी मिसाइलें, चीन पर बरसे विदेशमंत्री जयशंकर

    Sun Oct 18 , 2020
    पेइचिंग। पूर्वी लद्दाख में LAC के पास जारी सीमा व‍िवाद चीन के साथ कई दौर की बातचीत के बाद भी खत्‍म होने का नाम ले रहा है। इस बीच चीनी सेना PLA ने मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने के लिए भारतीय सीमा से सटकर जोरदार युद्धाभ्‍यास किया है। चीन के सरकारी भोंपू ग्‍लोबल टाइम्‍स का दावा है […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved