img-fluid

यूएई के इस्राइल से राजनयिक संबंध बनाने पर नाराज हुए ईरान और तुर्की

August 14, 2020


तेहरान । संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) द्वारा इस्राइल के साथ अपने राजनयिक संबंध सामान्य करने पर ईरान और तुर्की ने शुक्रवार को उस पर गहरी नाराजगी जाहिर की। दोनों देशों ने यूएई पर फलस्तीन से वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया। अमेरिका की मध्यस्थता में हुए समझौते को ईरान के विदेश मंत्रालय ने ‘फलस्तीनी और सभी मुस्लिमों की पीठ पर खंजर मारना करार दिया है।’ तुर्की ने कहा कि लोग यूएई के इस कपटपूर्ण बर्ताव को कभी नहीं भूलेंगे और न ही माफ करेंगे।

बतादें कि यूएई ने कभी इस्राइल के साथ युद्ध नहीं लड़ा और दोनों देशों के बीच कई सालों से संबंध सुधारने की कवायद जारी थी। यूएई ने कहा कि इस समझौते से इस्राइल की उस योजना पर लगाम लगी है जिसके तहत वह पश्चिमी तट के कब्जे वाले इलाकों पर एकतरफा अधिकार करना चाहता था। लेकिन तुर्की के विदेश मंत्रालय का कहना है कि यूएई को फलस्तीन की ओर से इस्राइल के साथ समझौता करने का कोई अधिकार नहीं है। तुर्की ने कहा कि फलस्तीन के लिए महत्व रखने वाले मुद्दों पर बात करने का यूएई को कोई हक नहीं है।

इस समझौते से मिस्र और जॉर्डन के बाद यूएई, इस्राइल के साथ पूर्ण राजनयिक संबंध रखने वाला तीसरा अरब देश बन जाएगा। फलस्तीन ने इस समझौते को ‘गद्दारी’ करार दिया है और अरब और मुस्लिम देशों से इसका विरोध करने को कहा है।

Share:

  • व्यापारी के 5 लाख लूटने वाले गिरफ्तार, पैसे भी बरामद

    Fri Aug 14 , 2020
    पन्‍ना। गत माह जुलाई में सेंट्रल बैंक अमानगंज से एक व्यापारी का पांच लाख से भी अधिक भरे बैग को लूटने वाले गिरोह का एक सदस्‍य गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए पन्ना एसपी मयंक अवस्थी ने बताया कि 3 जुलाई को फरियादी शमशेरचन्द्र असाटी पुत्र अच्छेलाल असाटी अमानगंज द्वारा थाना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved