img-fluid

ईरान ने US एयर स्ट्राइक का दिया जवाब, कतर में उसके सबसे बड़े एयरफोर्स बेस पर दागी मिसाइलें…

June 24, 2025

तेहरान। ईरान (Iran) ने अपने परमाणु ठिकानों (Nuclear sites) पर अमेरिका के हवाई हमलों (America, air strikes) का बदला लेने की शुरुआत कर दी है। जिस तरह अमेरिका (America) ने मिसाइलों और बमों से ईरान के नतांज़, फोर्दो और इस्फहान जैसे संवेदनशील परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया, ठीक वैसे ही ईरान ने अब कतर (Qatar) में मौजूद अमेरिका के सबसे बड़े वायुसेना अड्डे अल-उदीद (America’s largest air force base Al-Udeid) पर मिसाइलें दाग दीं। ईरान के इस कदम ने पश्चिम एशिया में जंग को और गहरा कर दिया है।


ईरान के शीर्ष सुरक्षा निकाय “सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल” ने हमले के बाद बड़ा दावा करते हुए कहा है कि उसके सशस्त्र बलों ने कतर स्थित अमेरिकी वायुसेना अड्डे पर जितनी मिसाइलें दागीं, वह संख्या ठीक उतनी ही थी, जितने बम अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर गिराए थे। यह बयान अमेरिका के हमलों के जवाब में ईरान की तीव्र प्रतिक्रिया को दर्शाता है।

हमले के बाद अमेरिका क्या बोला
कतर स्थित अल-उदीद एयरबेस पर ईरान से छोड़ी गईं छोटी और मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला हुआ है। एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि “फिलहाल किसी अमेरिकी हताहत की कोई रिपोर्ट नहीं है।” अधिकारी ने बताया कि हालात पर करीबी नजर रखी जा रही है और जैसे ही अधिक जानकारी मिलेगी, उसे साझा किया जाएगा।

इससे पहले अमेरिका ने शनिवार को इन तीनों परमाणु स्थलों को निशाना बनाया था, जिसके बाद क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया। ईरान ने अपने हमले को “सैन्य संतुलन कायम करने की कार्रवाई” बताते हुए यह भी कहा कि वह किसी भी और आक्रामकता का जवाब देने के लिए तैयार है। हालांकि, अभी तक अमेरिका की ओर से इस दावे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

मध्य पूर्व में सबसे बड़ा अमेरिकी सैन्य अड्डा
ईरान का यह हमला कतर में स्थित अल-उदीद एयरबेस पर हुआ, जो अमेरिका का मध्य पूर्व में सबसे बड़ा सैन्य ठिकाना है और यहां लगभग 10,000 सैनिक तैनात हैं। ईरान के इस हमले से पहले कतर ने ऐहतियातन अपने हवाई क्षेत्र को अस्थायी रूप से बंद कर दिया था। वहीं अमेरिका और ब्रिटेन ने अपने नागरिकों को घरों में रहने की सलाह दी थी।

भारतीय दूतावास की चेतावनी
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए भारतीय दूतावास ने भी कतर में रहने वाले भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और फिलहाल घर में ही रहने की सलाह दी है। दूतावास ने कहा है कि वे सोशल मीडिया और आधिकारिक चैनलों के माध्यम से लगातार जानकारी साझा करते रहेंगे।

Share:

  • 31 मार्च 2026 आजादी के बाद का सबसे महत्वपूर्ण क्षण होगा, अमित शाह ने क्यों कहा ऐसा?

    Tue Jun 24 , 2025
    नई दिल्‍ली । केंद्रीय गृह मंत्री (Union Home Minister )अमित शाह(Amit Shah) ने कहा कि 31 मार्च 2026 आजादी के बाद का सबसे महत्वपूर्ण क्षण(Important moment) होगा। शाह छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन सुरक्षाबलों के उन कमांडरों और जवानों से बातचीत कर रहे थे जो हाल ही में नक्सल विरोधी अभियानों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved