img-fluid

ईरान के सुप्रीम लीडर का नाम तय? ये लेगा खामेनेई की जगह

June 21, 2025

नई दिल्ली: अमेरिका और इजराइल की ओर से लगातार धमकियों और सुप्रीम लीडर की हत्या की योजना के बीच ईरान की ओर से बड़ी जानकारी दी गई है. ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई ने अपने संभावित उत्तराधिकारियों के तीन नामों की ऐलान किया है. इनमें उनके बेटे मुजताबा खामनेई का नाम शामिल नहीं है, जिसने चर्चा को बढ़ा दिया है. खामेनेई की उम्र 86 साल है और स्वास्थ्य को देखते हुए उनके उत्तराधिकारी का मुद्दा बहुत पहले से जारी है.

इजराइल की ओर से ईरान अधिकारियों और नेताओं की टारगेट किलिंग के बाद अयातुल्ला अली खामेनेई ने अपने सैन्य कमान की श्रृंखला में कई नेताओं की नई नियुक्ति की है.अधिकारियों ने आगे बताया कि एक उल्लेखनीय कदम के तहत अयातुल्ला खामेनेई ने अपने मारे जाने की स्थिति में अपने उत्तराधिकारी के रूप में तीन वरिष्ठ मौलवियों को भी नामित किया है – शायद यह उनके और उनके तीन दशक के शासन के सामने आने वाले संकट का सबसे साफ उदाहरण है.

पिछले शुक्रवार को इजराइल की ओर से अचानक किए गए हमलों की सीरीज शुरू करने के बाद से अयातुल्ला खामेनेई ने इस्लामिक गणराज्य को बचाने के लिए असाधारण कदम उठाए हैं और ये कदम भी उनमें से एक है.

इजराइल ने अपने हमले एक हफ्ते पहले ही शुरू किए हैं, लेकिन 1980 के दशक में इराक के साथ युद्ध के बाद से यह ईरान पर सबसे बड़ा सैन्य हमला है और देश की राजधानी तेहरान पर इसका असर खास तौर पर भयंकर रहा है.

कुछ ही दिनों में, इजराइली हमले ज्यादा तीव्र हो गए हैं और तेहरान में सद्दाम हुसैन की ओर से ईरान के खिलाफ़ अपने पूरे आठ साल के युद्ध में किए गए नुकसान से ज़्यादा नुकसान हुआ है. ऐसा लगता है कि ईरान ने अपने शुरुआती झटके पर काबू पा लिया है और खुद को इतना संगठित कर लिया है कि वह इजराइल पर रोजाना जवाबी हमले कर रहा है, जिसमें एक अस्पताल, हाइफा तेल रिफाइनरी, धार्मिक इमारतें और घर शामिल हैं.

Share:

  • योग करने के साथ ही उसका महत्व भी बताया बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने

    Sat Jun 21 , 2025
    मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्रियों (Bollywood Actresses) ने योग करने के साथ ही (Along with doing Yoga) उसका महत्व भी बताया (Also explained its Importance) । शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, मलाइका अरोड़ा, ईशा कोप्पिकर, नेहा धूपिया, दीया मिर्जा और नीतू कपूर ने योग करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किए। इन वीडियोज में वह अधोमुखश्वानासन से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved