img-fluid

ईरान की संसद ने परमाणु गतिविधियों को बढ़ाने वाले बिल को मंजूरी दी

November 30, 2020

 

तेहरान । ईरान की संसद (Iran parliament) ने देश के परमाणु कार्यक्रम (nuclear activities) को गति प्रदान करने के मद्देनजर एक बिल पारित (approves bill) किया है जिसमें ईरान पर लगे प्रतिबंधों को हटाने की रणनीति का भी उल्लेख किया गया है। ईरान की संसदीय समिति के प्रवक्ता अबुलफजल एमोई ने इस बात की घोषणा की है।

ईरानी संसद की राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विदेश नीति समिति ने इस बिल पर विस्तार से चर्चा की और इसके तीन प्रावधानों को स्वीकृति दे दी। संसद में इस बिल का 232 सदस्यों ने समर्थन किया जबकि केवल 14 ने इसका विरोध किया।

ईरान के शीर्ष परमाणु वैज्ञानिक मोहसीन फखरीजादेह की हत्या के बाद देश की परमाणु गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए इस बिल को काफी अहम माना जा रहा है। ईरान के दामावंद काउंटी के अबसार्द शहर में शुक्रवार को आधुनिक हथियारों से लैस आतंकवादियों ने वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिक मोहसीन फखरीजादेह की गोली मार कर हत्या कर दी थी।

इस बिल के मुताबिक ईरान अपनी यूरेनियम संवर्धन क्षमता को 20 प्रतिशत और उससे अधिक तक बढ़ायेगा। मौजूदा समय में ईरान की यूरेनियम संवर्धन क्षमता चार प्रतिशत के करीब है। दिग्गज परमाणु वैज्ञानिक मोहसीन फखरीजादेह ईरान के रक्षा मंत्रालय के अनुसंधान एवं नवाचार केन्द्र के प्रमुख थे।

पश्चिमी देशों की खुफिया एजेंसियों के मुताबिक फखरी जादेह गुप्त रूप से चलाए जा रहे ईरान के परमाणु हथियार कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे थे। ईरान ने हालांकि हमेशा से यह दावा किया है कि उसका परमाणु हथियार कार्यक्रम शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है। फखरी जादेह की हत्या ऐसे समय में हुई है जब ईरान के परमाणु कार्यक्रम के तहत यूरेनियम संवर्धन को लेकर चिंता जताई जा रही है।

Share:

  • भारत ने इस्लामिक सहयोग संगठनके जम्मू कश्मीर पर दिए बयान पर नाराजगी जताई

    Mon Nov 30 , 2020
    नई दिल्ली । भारत (India) ने इस्लामिक सहयोग संगठन-Organization of Islamic Cooperation (OIC) के जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) पर दिए बयान पर नाराजगी जताई है. जम्मू कश्मीर पर इस्लामिक सहयोग संगठन की ओर से दिए गए प्रस्ताव को भारत ने तथ्यात्मक रूप से गलत करार दिया है. साथ ही ओआईसी को भारत के आंतरिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved