
मास्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) किसी गंभीर स्वास्थ्य समस्या (Serious Health Problem) से जूझ रहे हैं? सोशल मीडिया पर इन दिनों यही सवाल पूछा जा रहा है। इस बीच वीडियो सामने आया है, वीडियो देखने के बाद यह बहस और तेज हो गई है। इस वीडियो में उनके दाहिने हाथ में असामान्य सूजन साफ नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि पुतिन बार-बार अपने हाथ को दबाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि उनकी नसें फूली हुई और उभरी हुई लग रही हैं।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुतिन एक बास्केटबॉल कोर्ट पर समर्थकों की भीड़ को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनका दाहिना हाथ सूजा हुआ और कुछ अलग ही नजर आ रहा था, साथ ही नसें स्पष्ट रूप से उभरी हुई थीं। इस इवेंट की कई क्लोज-अप तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए, जिससे उनके स्वास्थ्य को लेकर नई-नई अटकलें लगने लगीं। यूक्रेन के पूर्व गृह मंत्रालय सलाहकार एंटोन गेराशेंको ने ईस्ट2वेस्ट को दिए बयान में कहा कि पुतिन के हाथों में कुछ तो गड़बड़ है। उन्होंने यूक्रेन में चल रहे रूसी युद्ध पर तंज कसते हुए जोड़ा कि खून से सनी कोहनी के अलावा उनकी नसें भी फूल रही हैं।
गेराशेंको ने एक्स पर पुतिन के दाहिने हाथ की क्लोज-अप तस्वीरें शेयर कीं, जिनके कैप्शन में लिखा है कि इस वीडियो में पुतिन के हाथ में आखिर क्या है? इसी तरह, यूक्रेनी पत्रकार और मीडिया हस्ती दिमित्रो गॉर्डन ने भी टिप्पणी की कि पुतिन के हाथ सूजे हुए और दर्द से भरे लग रहे हैं, खासकर एक हाथ की नसें जो उभरी हुई हैं। एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है कि बुढ़ापा या एआई? पुतिन के हाथों में कुछ गड़बड़ साफ दिख रही है।
What's with Putin's hands in this video? https://t.co/hF5yqgEFei pic.twitter.com/xl5Wopj2ID
— Anton Gerashchenko (@Gerashchenko_en) November 9, 2025
क्या पुतिन किसी रोग से पीड़ित हैं?
हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब पुतिन के हाथ किसी रहस्यमयी पहेली का केंद्र बने हों। पहले भी एक सैन्य ब्रिफिंग के दौरान उनके हाथ पर काले निशान या इंजेक्शन के चिह्न जैसी तस्वीरें वायरल हो चुकी थीं, जिससे स्वास्थ्य संबंधी अटकलें चरम पर पहुंच गई थीं। इस पहले भी रूसी राष्ट्रपति को मीटिंग्स के दौरान मेज या कुर्सी को कसकर पकड़े हुए देखा गया था, जिसे कुछ विशेषज्ञ पार्किंसन रोग के शुरुआती लक्षण मानते हैं। हालांकि, वर्षों की इन अफवाहों के बावजूद क्रेमलिन ने कभी भी किसी स्वास्थ्य समस्या को कबूल नहीं किया।
ट्रंप के हाथों पर भी चोट की चर्चा
दूसरी ओर, पुतिन अकेले ऐसे वैश्विक नेता नहीं हैं जिनकी सेहत को लेकर सवाल उठे हों। इस साल की शुरुआत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी इसी तरह की अफवाहों का शिकार होना पड़ा था, जब उनकी तस्वीरों में हाथों पर चोट के निशान दिखे। वाइट हाउस ने बाद में स्पष्ट किया कि ये निशान बार-बार हाथ मिलाने और हृदय रोग रोकथाम के लिए एस्पिरिन के उपयोग से हुए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved