img-fluid

आईएसएल-7 : एटीकेएमबी ने बेंगलुरु को 1-0 से हराया

December 22, 2020

गोवा। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में अब तक एक भी मैच नहीं हारने वाली बेंगलुरु एफसी का अजेयक्रम सोमवार रात को थम गया। बेंगलुरु को फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में सीजन के अपने सातवें मैच में मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान ने 1-0 से हरा दिया।

डेविड विलियम्स ने 33वें मिनट में शानदार गोल करके एटीकेएमबी को 1-0 से आगे कर दिया, जिसे टीम ने निर्धारित समय तक कायम रखा। एटीकेएमबी की सात मैचों में यह पांचवीं जीत है और टीम के अब टेबल टॉपर मुम्बई सिटी के समान 16 अंक हो गए हैं।

अंकों के मामले में वह मुम्बई सिटी एफसी की बराबरी पर आ गई है लेकिन गोल अंतर के कारण वह दूसरे स्थान पर है। सीजन की पहली हार के बाद बेंगलुरु सात मैचों के बाद 12 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। टीम ने अब तक तीन जीते हैं और तीन ड्रॉ भी खेले हैं। 

एटीकेएमबी के बेंगलुरु के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही और पांचवें मिनट मिनट में उसके डिफेंडर जुआनन को पीला कार्ड दिखा दिया गया। इसके बाद एटीके मोहन बागान ने आक्रमण करना शुरू कर दिया। मौजूदा चैम्पियन के पास 22वें मिनट में अपना खाता खोलने का गोल्डन अवसर आया, लेकिन मानवीर सिंह के शॉट को बेंगलुरु के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने सेव कर लिया। 

 एटीके मोहन बागान ने अपना अटैकिंग खेल जारी रखा और 33वें मिनट में जाकर उसे सफलता भी हाथ लगी। आस्ट्रेलियन फॉरवर्ड डेविड विलियम्स को बॉक्स के बाहर से कार्ल मैक्हग से एक बेहतरीन पास मिला, जिसे विलियम्स ने पहले तो अपने कब्जे में लिया और फिर गोलकीपर संधू को छकाते हुए बॉल को गोल पोस्ट में पहुंचा दिया। विलियम्स के सीजन के पहले गोल की मदद से एटीकेएमबी ने अपना स्कोर 1-0 कर लिया और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ।

Share:

  • कर्नाटक की कंपनी के एग्रीमेंट पर देपालपुर के तलावली गांव में साउथ के प्याज की खेती

    Tue Dec 22 , 2020
    पूरे प्रदेश में पहली बार नया प्रयोग…एक बीज में 5 से 6 प्याज होगा इन्दौर। देपालपुर तहसील के एक गांव में पहली बार कर्नाटक की कंपनी के एग्रीमेंट पर किसानों ने प्याज की खेती की है। इसकी विशेषता यह है कि एक पौधे लगाने पर उसमें से 5 या 6 प्याज निकलेंगे। देपालपुर के तलावली […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved