img-fluid

आईएसएल-7 : एटीकेएमबी ने हैदराबाद को ड्रॉ पर रोका

February 23, 2021

गोवा। प्रीतम कोटाल के इंजुरी टाइम में किए गए गोल की मदद से मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान ने सोमवार को तिलक मैदान स्टेडियम में पांचवें मिनट से ही 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही हैदराबाद एफसी को हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन के मुकाबले में 2-2 से ड्रॉ पर रोक दिया।

हैदराबाद के लिए कप्तान एरिडेन संताना ने आठवें और सब्सटीट्यूट रोलैंड अल्बर्ग ने 75वें मिनट में गोल किए। एटीकेएमबी के लिए मानवीर सिंह ने 57वें और प्रीत कोटाल ने इंजुरी टाइम में गोल दागे।


प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी एटीके मोहन बागान को 19 मैचों में चौथी बार अंक बांटना पड़ा है और टीम 40 अंकों के साथ टॉप पर है।

टीम ने लगातार पांच जीत के बाद पहली बार अंक बांटा है। हैदराबाद की 19 मैचों में 10वीं बार ड्रॉ खेलना पड़ा है और टीम 28 अंकों के साथ चौथे नंबर पर ही है। जीत की स्थित में वह तीसरे क्रम पर पहुंचता दिख रहा थ। इस ड्रॉ के बावजूद निजाम्स के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं कायम है।

Share:

  • Indore : विवाह समारोह में खूब उड़ी Social Distancing की धज्जियां

    Tue Feb 23 , 2021
    इन्दौर। शहर में कोरोना (Corona) के कम आंकड़ों के कारण विवाह समारोह, राजनीतिक तथा सामजिक आयोजनों में सोशल डिस्टेंसिंग की खूब धज्जियां उड़ाई गईं। वसंत पंचमी और उसके पहले शहर में कई शादियां (Marriages) हुईं। सरकार द्वारा आयोजनों में लोगों की संख्या पर से प्रतिबंध हटाने के बाद सभी ने अपने-अपने हिसाब से शादियों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved