खेल

आईएसएल-7 : बेंगलुरु ने ओडिशा को 2-1 से हराया

गोवा। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन के अपने छठे मैच में भी ओडिशा की टीम जीत का खाता नहीं खोल पाई। ओडिशा को गुरुवार रात को बमबोलिम के जीएमसी स्टेडियम में खेले गए मैच में बेंगलुरु एफसी के खिलाफ 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। 

 बेंगलुरु के लिए कप्तान सुनील छेत्री ने 38वें मिनट में गोल करके टीम को बढ़त दिला दी। छेत्री का सीजन का यह तीसरा और आईएसएल इतिहास का 42वां गोल है। इसके साथ ही छेत्री हीरो आईएसएल में 50 गोलों में अपना योगदान देने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। वहीं, बेंगलुरु का इस सीजन में यह 10वां गोल है और वह इस सीजन में सबसे ज्यादा गोल करने वाली टीम बन गई है।

 स्टीवन टेलर ने दूसरे हाफ में 71वें मिनट में गोल करके ओडिशा को बराबरी पर ला दिया था। लेकिन क्लाइटन सिल्वा ने 79वें मिनट में गोल करके बेंगलुरु को 2-1 से जीत दिला दी। बेंगलुरु की छह मैचों में यह तीसरी जीत है और अब वह 12 अंक लेकर तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। 

टीम ने इस सीजन में तीन ड्रॉ भी खेले हैं। वहीं, ओडिशा को छह मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है। टीम ने एक मैच ड्रॉ भी खेला है, लेकिन इस सीजन में जीत अब भी उससे रूठी हुई है। ओडिशा एक अंक के साथ 10वें नंबर पर है। 

Share:

Next Post

बंगाली स्टाइल फिश करी रेसिपी, स्‍वाद से भरपूर

Fri Dec 18 , 2020
मछली बनाने के कई तरीके हैं लेकिन बंगाली स्टाइल में मछली बनाने का तरीका बेहद पॉपुलर है। मछली आयरन से भरपूर होती है, जिससे यह खून की कमी पूरी करने में मदद करती है। आज बनाते हैं बंगाली स्टाइल फिश करी। सामग्री: रोहू मछली : 500 ग्राम अदरक लहसुन पेस्ट : 2 चम्मच हल्दी पाउडर […]