img-fluid

मुम्बई में तीन दिन से जमकर बरस रहा पानी, अगले 48 घंटे भारी बारिश की भविष्यवाणी

August 19, 2025

मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंबई शहर (Mumbai city) में लगातार तीसरे दिन भी भारी बारिश (Heavy rain) जारी रही, जिसके कारण मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शहर और उसके पड़ोसी जिलों ठाणे और पालघर (Thane and Palghar) के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में मुंबई और उसके आसपास के क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान है। साथ ही रात में तेज हवाओं के साथ बहुत भारी बारिश हो सकती है। मुंबई और उसके आसपास का अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।


सांताक्रुज में सबसे अधिक बारिश
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में आज सुबह साढ़े आठ बजे तक उपनगरीय सांताक्रुज में 99 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। जबकि कोलाबा तटीय क्षेत्र में 38 मिमी की बारिश हुई। वृहत् मुंबई नगर निगम मौसम केंद्र के अनुसार, रविवार सुबह आठ बजे से लेकर सोमवार सुबह छह बजे तक पूर्वी उपनगरीय क्षेत्र में 60.57 मिमी बारिश हुई, जो औसत से बहुत अधिक है। वहीं पश्चिमी उपनगरीय क्षेत्र में 52.30 मिमी और द्विपीय क्षेत्र में औसतन 45 मिमी बारिश हुई।

गाड़ियों की रफ्तार बहुत धीमी
भारी बारिश के कारण मुंबई के निचले इलाकों में जलभराव होने के कारण अंधेरी के दोनों सबवे को वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया गया और उन्हें गोखले ब्रिज और ठाकरे ब्रिज की ओर मोड़ दिया गया। वकोला ब्रिज, हयात जंक्शन और खार सबवे में पानी भर जाने से वाहनों की रफ्तार बहुत धीमी पड़ गई है।

बारिश से रेल सेवा प्रभावित
सेंट्रल और हार्बर रेलवे के10 मिनट की देरी के साथ चलने से मुंबई की जीवन रेखा कही जाने वाली रेल सेवा भी प्रभावित हुई। इसके अलावा बारिश के कारण कई हवाई सेवा संचालकों ने यात्रियों को समय से पहले हवाई अड्डा पहुंचने की सलाह दी ताकि उनकी यात्रा में किसी तरह का व्यवधान न पड़े।

Share:

  • शांति की बढ़ी उम्मीद! यूक्रेनी राष्ट्रपति से मीटिंग के बाद बोले ट्रंप- पुतिन और जेलेंस्की की बैठक जल्द

    Tue Aug 19 , 2025
    वाशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति (President) डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) ने व्हाइट हाउस में जेलेंस्की (Zelensky) और यूरोपीय नेताओं (European Leaders) के साथ बैठक के बाद कहा कि वह रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच शांति की संभावना से बहुत खुश हैं और जल्द ही जेलेंस्की और पुतिन की मुलाकात होगी, जिसके लिए व्यवस्था की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved