img-fluid

‘पूरी रामायण को समझना नामुमकिन है’, आदिपुरुष पर हंगामे के बीच बोले ओम राउत

June 19, 2023

मुंबई: ओम राउत के निर्देशन में हाल ही में थिएटर्स में फिल्म आदिपुरुष रिलीज हुई है, जिसमें प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान जैसे सितारे अहम किरदार में नजर आए हैं. हालांकि रिलीज होते ही फिल्म को लेकर हंगामा शुरू हो गया. फिल्म में कुछ ऐसे डायलॉग्स हैं, जिनकी भाषा पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

विवाद के बीच मेकर्स ने फिल्म के कुछ डायलॉ़ग्स को फिर से डब करने का फैसला किया है. इसी बीच अब फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत ने आदिपुरुष को लेकर बातचीत की है. एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि रामायण इतनी बड़ी है कि किसी के लिए भी उसे पूरा समझना नामुमकिन है. उन्होंने आगे कहा कि “अगर कोई ऐसा कहता है कि वो रामायण को समझता है तो वो बेवकूफ है या फिर झूठ बोल रहा है.”


टीवी के रामायण पर क्या बोले ओम राउत?
ओम राउत ने ये भी कहा कि पहले टीवी पर हमलोगों ने जो रामायण भी दिखा, जो देखकर बड़े हुए हैं वो काफी बड़े पैमाने पर थी. वहीं आदिपुरुष को लेकर उन्होंने कहा कि “हमलोग इसे रामायण नहीं कह रहे, बल्कि आदिपुरुष बोल रहे हैं, क्योंकि ये रामायण में से एक सेक्शन है.”

ओम राउत ने बताया कि आदिपुरुष एक युद्ध कांड है, जिसे वो दिखाने की कोशिश कर रहे हैं और ये फिल्म उस युद्ध कांड में से भी एक छोटा सा हिस्सा है. बता दें, आदिपुरुष में प्रभास ने राघव का किरदार निभाया तो वहीं कृति सेनन जानकी के रोल में दिखी हैं और सैफ अली खान रावण बने हैं.

बंपर कमाई कर रही है आदिपुरुष
बहरहाल, मचे इस हंगामे के बीच बॉक्स ऑफिस पर आदिपुरुष तगड़ी कमाई कर रही है. रिलीज के पहले दिन से ये फिल्म कमाई के मामले में कई नए रिकॉर्ड बनाते नजर आ रही हैं. तीन दिनों के भीतर दुनियाभर से इस फिल्म ने 340 करोड़ का किया है.

Share:

  • प्रतिबंध को लेकर काठमांडू के मेयर को पत्र लिखा फिल्म 'आदिपुरुष' के निर्माताओं ने

    Mon Jun 19 , 2023
    काठमांडू । ‘आदिपुरुष’ के निर्माताओं ने (The Makers of the Film ‘Adipurush’ ) काठमांडू के मेयर (Mayor of Kathmandu) बालेन शाह (Balen Shah) को फिल्म पर प्रतिबंध को लेकर (Regarding the Ban on Film) पत्र लिखा (Wrote A Letter) । पत्र में नेपाल की राजधानी के सिनेमाघरों में हिंदू महाकाव्य रामायण पर आधारित विवादास्पद फिल्म […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved