img-fluid

 शरीर के इन अंगो पर खुजली होना करतें हैं धन हानि का इशारा, आप भी जरूर जान लें

July 04, 2021


नई दिल्‍ली: आमतौर पर हाथ में खुजली (Itching) हो तो इसका मतलब है कि कहीं से पैसा (Money) मिलने वाला है. हालांकि हाथ की खुजली धन लाभ के अलावा धन हानि (Money Loss) के भी संकेत देती है। इसके अलावा महिलाओं-पुरुषों के लिए ये संकेत अलग-अलग माने जाते हैं। आज जानते हैं कि शरीर के किस अंग में खुजली होना किस घटनाक्रम का इशारा देता है। इसके साथ यह भी जान लें कि ज्‍यादा खुजली होने के पीछे वजह स्किन का ड्राय होना या एलर्जी होना भी होता है। ऐसे में डॉक्‍टर से परामर्श लें।

खुजली होने के मतलब
– बाईं हथेली (Left Palm) में खुजली होने का मतलब है कि धन हानि हो सकती है। इसे लेकर मान्‍यता है कि यदि बाएं हाथ में खुजली हो तो हाथ को तुरंत जेब में डाल लेना चाहिए, ताकि पैसा बेवजह खर्च न हो। इसके अलावा बाएं हाथ में खुजली होने पर धन का लेन-देन सावधानी से करें, ताकि नुकसान न हो। इसके अलावा हथेलियों को आपस में रगड़ लें ताकि नकारात्‍मक ऊर्जा निकल जाए। कहते हैं कि महिलाओं के बाएं हाथ में खुजली होना अच्‍छा होता है।

– यदि दाईं हथेली (Right Palm) में खुजली हो रही है तो इसका मतलब है आपको अचानक कहीं से पैसा मिल सकता है।



– वहीं पेट पर खुजली होने को रिश्‍तों के लिहाज से ठीक नहीं माना जाता है। इसे किसी से संबंध टूटने का संकेत मानते हैं।

– वहीं आंख (Eye) के ऊपर खुजली होने पर पैसा मिलता है।

– वहीं पैर के तलवे में खुजली हो तो यह निकट भविष्‍य में यात्रा पर जाने का इशारा है।

नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं। हम इसकी सत्‍यता व सटीकता का दावा नही करतें हैं।

Share:

  • INDORE : डॉक्टर ने फुटेज दिए, फिर भी 15 दिन बाद दर्ज हुआ चोरी का केस

    Sun Jul 4 , 2021
      घर में घुसकर पत्नी को चाकू दिखकर पटक दिया था काली वैन में आए थे बदमाश इन्दौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र (Banganga police station area) में एक डॉक्टर (doctor) के घर चाकू की नोंक पर लूट करने घुसे बदमाशों के खिलाफ पुलिस (police) ने 15 दिन बाद केस दर्ज किया है, जबकि डॉक्टर ने खुद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved