img-fluid

जबलपुर:भारतीय सेना की डेयर डेविल्स टीम ने बनाया विश्व कीर्तिमान

December 16, 2020
जबलपुर| डेयर डेविल्स टीम ने विश्व कीर्तिमान स्थापित करने की परम्परा को आगे बढ़ाते हुए बुधवार को एक बार फिर नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है । इस दौरान उच्च कोटि का यह असाधारण प्रदर्शन सेना और नागरिक अधिकारियों तथा गणमान्य नागरिकों के समक्ष किया गया, जिसमें मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश माननीय संजय यादव, न्यायमूर्ति मा.सुजय पाल,लेफ्टिनेट जनरल आई.एस.घुमन, पीव्हीएसएम, एव्हीएसएम जनरल ऑफिसर इन चीफ मध्य कमान और लेफ्टिनेन्ट जनरल पी.एस. मिनहास, जनरल ऑफिसर कमाण्डिंग मध्य भारत ऐरिया उपस्थित थे।
बुधवार को को लान्स नायक मिशाल गजानन बबन राव, 10 डिस्पेच राइडर सेक्शन एमसीआरडीटी डेयर डेविल्स कोर ऑफ सिग्नल के द्वारा विश्व कीर्तिमान स्थापित किया गया। इस दौरान उन्होंने चलती मोटर साइकिल 350सीसी रॉयल इनफील्ड बुलेट के टेल लाईट के ऊपर बैठकर सबसे लम्बी दूरी 111 कि.मी 02 घंटे 27 मिनट 54 सेकंड में तय करने का विश्व कीर्तिमान
स्थापित किया। डेयर डेविल्स टीम द्वारा बनाया गया विश्व कीर्तिमान लिम्का बुक  ऑफ रिकार्ड, एशिया बुक ऑफ रिकार्ड और इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड के मानदण्डों के तहत पूरे किये जायेंगे। लान्स नायक मिशाल गजानन बबन राव द्वारा बनाये गये नये विश्व कीर्तिमान से कोर ऑफ सिग्नल ने एक और उपलब्धि अर्जित की है। कार्यक्रम में उपस्थित लेफ्टिनेट जनरल आई.एस.घुमन, पीव्हीएसएम, एव्हीएसएम जनरल ऑफिसर इन चीफ मध्य कमान 1 सिग्नल ट्रेनिंग सेन्टर के दौरे पर हैं। उन्होंने डेयर डेविल्स टीम के शानदार प्रदर्शन के लिए टीम को सराहा एवं पुरुस्कार दिया ।

Share:

  • बिगड़े मौसम ने बढ़ा दी मरीजों की संख्या, हर कोई श्वास न ले पाने से पीडि़त

    Wed Dec 16 , 2020
    उज्जैन। शा. माधवनगर में कोविड एवं सस्पेक्टेड कोविड मरीजों का उपचार चल रहा है। सारे वार्ड एवं आईसीयू भर गए हैं। आने वाले दो तीन दिन में यदि पॉजीटिव्ह का आंकड़ा बढ़ा तो समस्या आ जाएगी कि उन्हे कहां भर्ती करें? संभव है पूर्व की तरह मरीजों को आर डी गार्डी या अमलतास भेजा जाए। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved