जबलपुर । टोल नाका वाली सड़क पर सोमवार रात को तेज रफ्तार पिकअप ने दो जिंदगी छीन ली। पिकअप की टक्कर से घायल दो बाइक सवार युवकों ने अस्पताल पहुंचाने से पहले दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों वाहन जब्त कर लिए हैं। पिकअप का ड्राइवर एक्सीडेंट के बाद मौके से भागने में सफल रहा।
जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 14 कटंगी निवासी आकाश बर्मन (20) और सुखचैन (30) बाइक से किसी काम से जबलपुर गए थे। वहां से रात में लौट रहे थे। रात करीब 10.15 बजे दोनों कटंगी में खेरमाई मंदिर के पास पहुंचे थे कि तेज रफ्तार पिकअप एमपी 51 जी 0956 के चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद पिकअप ड्राइवर मौके से वाहन छोड़कर फरार हो गया। पिकअप में कुछ सामान लोड था और वह जबलपुर की ओर जा रही थी। हादसे की खबर मिलते ही कटंगी पुलिस मौके पर पहुंची। टीआई राकेश तिवारी के मुताबिक दोनों के सिर, चेहरे व हाथ-पैर में गंभीर चोटें आई थी। 108 एम्बुलेंस नहीं मिल पाई तो टोल नाके की एम्बुलेंस बुलाकर दोनों को पाटन अस्पताल भेजा गया। लेकिन रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved