
इन्दौर। गुजरात (Gujarat) की ओर बढ़ रहे तूफान ताउ ते के चलते जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस (Jabalpur-Somnath Express) को रेलवे को रद्द करना पड़ा है। इस ट्रेन (Trains) के सभी यात्रियों (Passengers) के आरक्षित टिकट निरस्त कर दिए गए हैं और यात्रियों को पूरा रिफंड दिया जा रहा है।
इंदौर (Indore) से गांधीधाम (Gandhidham) चलने वाली टे्रन को रेलवे पहले ही निरस्त कर चुका है, वहीं इंदौर से गांधीनगर के बीच चलने वाली शांति एक्सप्रेस प्रतिदिन चलती है। इंदौर के कई यात्री अहमदाबाद और उससे आगे की यात्रा के लिए जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस में उज्जैन से आरक्षण करवाते हैं। रेलवे ने तूफान की चेतावनी को देखते हुए फिलहाल इस ट्रेन को सोमनाथ से दो दिनों के लिए निरस्त कर दिया है। यह ट्रेन कल 17 मई को और 18 मई को निरस्त रहेगी। यानी यह ट्रेन वहां से नहीं आएगी। इसके साथ ही रतलाम मंडल से निकलने वाली भावनगर-आसनसोल स्पेशल एक्सप्रेस को भावनगर से 18 मई, हापा-श्रीमाता वैष्णोदेवी स्पेशल एक्सपे्रस को हापा से 18 मई, आसनसोल-भावनगर को आसनसोल से 20 मई तथा जामनगर-वैष्णोदेवी स्पेशल एक्सपे्रस को जामनगर से 19 मई को निरस्त (Canceled) कर दिया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved