जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

अरोग्‍य के देवता हैं सूर्यदेव, रविवार को जरूर करें ये उपाय

वैदिक काल से ही सूर्यदेव की उपासना (Worship) की जाती है। सूर्यदेव की पूजा साक्षात रूप में की जाती है। पहले सूर्यदेव की उपासना मंत्रों से की जाती थी। बाद में मूर्ति पूजा का प्रचलन हुआ। सूर्यदेव की ऊर्जा से ही पृथ्वी पर जीवन है। उनकी कृपा से हर रोग से मुक्ति पाई जा सकती है। रविवार (Sunday) का दिन सूर्यदेव को समर्पित है। आइए जानते हैं सूर्यदेव से जुड़े कुछ आसान से वास्तु उपायों के बारे में।

सूर्योदय (Sunrise) के समय की किरणें स्वास्थ्य की दृष्टि से सर्वोत्तम मानी जाती हैं। ब्रह्ममुहूर्त का समय असीम ऊर्जा का भंडार है। इस समय का सदुपयोग करने से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होता है। रविवार का दिन सूर्यदेव को समर्पित है, इस दिन पूरे परिवार के साथ सूर्यदेव (Sun god) की उपासना करें।



भगवान सूर्य को तांबे के लोटे में जल, चावल, फूल डालकर अर्घ्य दें।

रविवार के दिन लाल-पीले रंग के कपड़े, गुड़ और लाल चंदन का प्रयोग करें।

रविवार के दिन फलाहार व्रत रखें। रविवार को सूर्य अस्त से पहले नमक का उपयोग न करें। तांबे की चीजों का क्रय-विक्रय न करें। रविवार के दिन घर के सभी सदस्यों के माथे पर चंदन का तिलक लगाएं।

रविवार के दिन पैसों से संबंधित कोई कार्य नहीं करना चाहिए। इस दिन आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें। घर में कृत्रिम रोशनी के बजाए सूर्यदेव का प्रकाश आने दें।

उत्तर-पूर्व दिशा को ईशान कोण नाम से जाना जाता है। इस दिशा का आधिपत्य सूर्यदेव के पास है। इस दिशा में बुद्धि और विवेक से जुड़े कार्य करें।

नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

Share:

Next Post

Poco M3 Pro 5G फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से होगा लैस, कंपनी ने किया खुलासा

Sun May 16 , 2021
Poco M3 Pro 5G स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसकी पुष्टि कंपनी द्वारा की गई है। कंपनी ने अपने POCO Global अकाउंट के जरिए ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है। पोको एम3 प्रो 5जी फोन 19 मई को लॉन्च किया जाएगा और यह पिछले साल नवंबर महीने में लॉन्च हुए Poco […]