img-fluid

Jabalpur: किसान पंचायत से पहले पोस्टर फाड़ने पर हंगामा, BJP पर लगाया आरोप 

March 15, 2021
जबलपुर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश सिंह टिकैत (Rakesh Singh Tikait, National Spokesperson of Bharatiya Kisan Union) सोमवार दोपहर को जिले के सिहोरा में किसान पंचायत को संबोधित करने वाले हैं। लेकिन इससे पले कार्यक्रम स्थल पर लगे पोस्टर फाड़ने को लेकर विवाद हो गया। किसान आंदोलन के समर्थकों और भाकियू नेताओं ने इसके लिए भाजपा कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा हुआ। बाद में एसडीओपी ने समझा बुझाकर उन्हें शांत कराया।  

जानकारी के अनुसार राकेश टिकैत सिहोरा की कृषि उपज मंडी में सोमवार दोपहर एक बजे किसान पंचायत को संबोधित करने वाले हैं। इस सभा के लिए जबलपुर के अलावा आसपास के किसान भी ट्रैक्टर लेकर शामिल होने पहुंच रहे हैं। लेकिन इससे पहले सोमवार सुबह पोस्टर फाड़ने को लेकर हंगामा हो गया। कार्यक्रम स्थल के बाहर लगे 25-30 पोस्टर किसी ने फाड़ दिये। इसे लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। हालांकि एसडीओपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने कार्यक्रम से जुड़े पदाधिकारियों को समझा कर किसी तरह शांत कराया और आश्वासन दिया कि जो भी दोषी मिलेगा, उस पर कार्रवाई होगी। सिहोरा स्थित कृषि उपज मंडी में किसान महापंचायत को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है। 
एसडीओपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी (SDOP Shrutakirti Somvanshi) के मुताबिक सिहोरा, खितौला, मझौली, मझगवां, गोसलपुर थाने से अतिरिक्त बल लगाया है। सेक्टर के हिसाब से प्रभारी नियुक्त किये गए हैं। मंडी के अंदर बाइक और कार की पार्किंग बनाई गई है। बाहर खाली मैदान में ट्रैक्टर पार्क कराए जा रहे हैं। फायर ब्रिगेड की भी व्यवस्था की गई है।

 

Share:

  • आज ही के दिन Indian team ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में दर्ज की थी ऐतिहासिक जीत

    Mon Mar 15 , 2021
    नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट (Indain Cricket) इतिहास में आज का दिन काफी यादगार है। 20 साल पहले आज ही के दिन 15 मार्च 2001 को सौरव गांगुली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम (Indian Team) ने कोलकाता के ईडन गार्डन में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। उस टेस्ट मैच […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved