
नई दिल्ली । भारत के ऑपरेशन ‘सिंदूर’ में (In India’s Operation ‘Sindoor’) जैश सरगना मसूद अजहर का पूरा परिवार (Jaish chief Masood Azhar’s entire Family) मारा गया (Was Killed) ।
पाकिस्तान मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार, आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के घर पर भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक की, जिसमें उसके परिवार के 10 सदस्य मारे गए। हमले के बाद बौखलाए मसूद अजहर ने कहा, “मेरे परिवार के 10 लोग इस हमले में मारे गए… काश मैं भी उनके साथ मर जाता।” भारत के इस हमले ने उसके आतंकी साम्राज्य की नींव हिला दी है।
भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की सरकार और सेना सकते में हैं। मीडिया में मसूद अजहर के परिवार की मौत की खबर ने सनसनी फैला दी है, वहीं पाक सेना ने आधिकारिक रूप से अभी तक इस हमले पर कोई बयान नहीं दिया है।
सेना सूत्रों के अनुसार, इस ऑपरेशन में 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया गया। इनमें कई टॉप कमांडर भी शामिल हैं, जो भारत में आतंकी हमलों की साजिश रच रहे थे। ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ और ‘बालाकोट एयरस्ट्राइक’ के बाद अब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत की जवाबी नीति का तीसरा और सबसे तीव्र उदाहरण बन गया है। 25 मिनट के इस ऑपरेशन ने न केवल आतंकी नेटवर्क को हिला दिया, बल्कि यह संदेश भी दे दिया कि भारत अब केवल शब्दों में नहीं, एक्शन में भी जवाब देता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved