img-fluid

Jamgate: बांस से बांधकर दुर्गम पहाडिय़ों से ऊपर तक लाए महिला का शव

November 06, 2020


इंदौर। कल जाम गेट पर जो महिला पति की फोटो लेते समय पहाड़ी से गिर गई थी, उसके शव को खाई से ऊपर लाने के लिए कड़ी मशक्कत करना पड़ी। खाई में पहाड़ी से बांस की लकडिय़ां काटकर बल्ली बनाई और उस पर शव बांधकर ग्रामीणों द्वारा ऊपर लाया गया।

कल बिचौली मर्दाना की रहने वाली नीतू पति विकास बाहेती पति की फोटो लेने के दौरान पहाड़ी से खाई में गिर गई थी। आज नीतू का मंडलेश्वर में पोस्टमार्टम हुआ और शव परिजन को सौंप दिया गया। बताया जा रहा है कि जहां हादसा हुआ वहां सड़क किनारे मुरम और गिट्टी के ढेर पड़े हैं, जिसके चलते हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि कलेक्टर ने लॉकडाउन के दौरान ही पुलिस को सख्त निर्देश दिए थे कि लोगों को पिकनिक स्पॉटों पर जाने से रोका जाए, इसके बावजूद वहां पुलिस नदारद रहती है। कल हादसे के दौरान भी पुलिस मौजूद नहीं थी। पुलिस अगर मौके पर होती तो महिला को खाई के समीप फोटो नहीं खींचने देती। लोगों ने जाम गेट की खाई को सेल्फी पाइंट बना दिया है, जिसके चलते हादसे हो रहे हैं।

Share:

  • एडवाइजरी के जरिए विदेशी लोगों को ठगने वाले कॉल सेंटर पर छापा

    Fri Nov 6 , 2020
    इंदौर। एडवाइजरी के जरिए विदेशी लोगों को ठगने वाले एक कॉल सेंटर पर क्राइम ब्रांच और लसूडिय़ा पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए 30 से ज्यादा लोगों को पकड़ा, जो फोन लगाकर अलग-अलग तरीकों से विदेशी लोगों से रुपए ऐंठ रहे थे। डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि जानकारी मिली थी कि लसूडिय़ा इलाके में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved