
बड़गाम । बड़गाम जिला के चदूरा इलाके से पुलिस ने रविवार को पिछले दो महीनों से फरार जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसपीओ सहित जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठन के तीन मददगारों को गिरफ्तार किया है।
रविवार को बड़गाम जिले के चदूरा इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। इस पर सेना की 53वीं बटालियन, सीआरपीएफ की 181वीं बटालियन और पुलिस ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान हयातपोरा और चदूरा से दो महीने पहले हथियारों संग फरार एसपीओ अल्ताफ हुसैन को गिरफ्तार किया। फरारी के दौरान वह आतंकी संगठन में शामिल हो चुका था। इसके अलावा पुलवामा के रहने वाले जैश-ए-मोहम्मद के तीन मददगारों को भी गिरफ्तार किया गया है।
पकड़े गए तीनों जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठन के मददगारों की पहचान शब्बीर अहमद बट, जमशीद मार्गे और जाहिद डार के रूप में हुई है। उनके कब्जे से सुरक्षाबलों को भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद हुआ है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved