
जम्मू-कश्मीर । जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के श्रीनगर (Srinagar) में आतंकियों (terrorists) ने एक बार फिर सोमवार को कायराना हरकरत को अंजाम दिया है। श्रीनगर के बाहरी इलाके जेवन में आतंकियों ने सुरक्षाबलों की बस को निशाना बनाते हुए फायरिंग (firing) की है।
सूत्रों का कहना है कि आतंकियों की ओर से की गई फायरिंग में 12 जवान घायल हो गए हैं। वहीं, इस हमले में एक एएसआई और कॉस्टेंबल शहीद हो गए है। उधर इस कायराना हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर अभियान चलाया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved