img-fluid

1 मिनट तक 7.5 की तीव्रता के भूकंप से कांपता रहा जापान, सुनामी की उठीं लहरें

December 09, 2025

डेस्क: उत्तरी जापान में सोमवार (8 दिसंबर 2025) की देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रात 11:15 बजे आए शक्तिशाली भूकंप की तीव्रता 7.5 मापी गई. इसका केंद्र होंशू के उत्तरी तट से करीब 80 किलोमीटर दूर था. आओमोरी, इवाते और आसपास के शहरों में कंपन इतने तेज थे कि लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए.

भूकंप के कुछ ही मिनट बाद जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने तटीय इलाकों के लिए सुनामी चेतावनी जारी की. इवाते के कुजी पोर्ट पर करीब 70 सेंटीमीटर ऊंची लहरें उठी, जबकि कई अन्य किनारों पर आधे मीटर तक पानी उठता देखा गया. स्थानीय प्रशासन ने सुनामी का खतरा देखते हुए चेतावनी जारी किया था. हालांकि, बाद में खतरा कम होने पर लोगों को राहत मिली.


भूकंप के दौरान सबसे अधिक चोटें गिरते समानों की वजह से आईं. हाचिनोहे के एक होटल में कई मेहमान जमीन पर गिरने से घायल हो गए. तोहोकू क्षेत्र में एक व्यक्ति की कार सड़क धंसने से बने गड्ढे में फंस गई. कुल मिलाकर 23 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है, हालांकि अधिकांश की स्थिति स्थिर बताई जा रही है.

भूकंप के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में वीडियो वायरल होने लगे. एक वीडियो में पूरा ऑफिस हिलते हुए दिखाई दे रहा है. सड़क के किनारे खड़ी गाड़ियां भूकंप की तेज झटकों की वजह से हिल रही हैं. कई लोगों ने बताया कि भूकंप के झटके एक मिनट से भी ज्यादा समय तक महसूस किए गए.

झटकों के बाद लगभग 800 घरों की बिजली काट दी गई ताकि किसी दुर्घटना की आशंका न रहे. हाई-स्पीड शिंकानसेन ट्रेनें कुछ देर के लिए पूरी तरह रोक दी गईं. कई स्थानीय ट्रेनों की सेवाएं भी बाधित रहीं. होक्काइडो के न्यू चिटोसे एयरपोर्ट पर सैकड़ों यात्री रातभर फंसे रहे और स्थिति सामान्य होने का इंतजार करते रहे.

Share:

  • 'यात्रियों की सुरक्षा से समझौता नहीं, हालात हो रहे सामान्य', संसद में बोले केंद्रीय मंत्री के. राममोहन नायडू

    Tue Dec 9 , 2025
    नई दिल्ली: लोकसभा में नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने कहा कि इंडिगो की उड़ान सेवाएं फिर से तेजी से बहाल हो रही हैं. उन्होंने बताया कि एयरलाइन ने अचानक अपनी उड़ानों की संख्या बढ़ा दी थी, जिससे व्यवधान उत्पन्न हुआ. मंत्री ने स्पष्ट किया कि इस लापरवाही की जिम्मेदारी तय की जाएगी. राज्यसभा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved