
डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 खेली जा रही है। मेलबर्न में बॉक्सिंग टेस्ट जारी है जिसका आगाज 26 दिसंबर को हुआ था। पहले 2 दिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने दबदबा बनाए रखा जिसका नतीजा ये हुआ कि मेजबान टीम पहली पारी में 471 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही। जसप्रीत बुमराह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 विकेट अपनी झोली में डाले। रवींद्र जडेजा 3 और आकाश दीप 2 विकेट लेने में सफल रहे। एक विकेट वाशिंगटन सुंदर को मिला। मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह गेंद से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वह इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने 7 पारियों में 20 से ज्यादा यानी 25 विकेट अपने नाम किए हैं। उनके आसपास भी कोई गेंदबाज नहीं हैं। बुमराह की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत ही भारत पर्थ में पहला टेस्ट जीतने में सफल रहा था हालांकि दूसरे मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। ब्रिसबेन में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा और अब चौथे टेस्ट मैच पर सभी की नजरें टिकी हैं।
पर्थ टेस्ट के बाद से भारतीय बल्लेबाज लगातार संघर्ष कर रहे हैं लेकिन बुमराह की गेंदबाजी टीम इंडिया को लगातार विकेट निकालकर दे रही है। हालांकि उन्हें अन्य गेंदबाजों का पूरा साथ नहीं मिल पा रहा है जिसका फायदा ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज जमकर उठा रहे हैं। यही वजह है कि मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया पिछड़ती नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया के 474 रनों के जवाब में भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 164 रन 5 विकेट खोकर बना लिए हैं। भारतीय बल्लेबाज भले ही ऑस्ट्रेलिया में लगातार संघर्ष कर रहे हैं लेकिन बुमराह कमाल की गेंदबाजी करते हुए शानदार रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए हैं।
दरअसल, जसप्रीत बुमराह मेलबर्न में अपना 44वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। बुमराह 44 टेस्ट की 84 पारियों में 198 विकेट चटका चुके हैं। मेलबर्न टेस्ट में ही उनका 200 विकेट लेना तय माना जा रहा है। अगर वह मेलबर्न में ऐसा करने में कामयाब रहते हैं तो वह कपिल देव का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन जाएंगे। फिलहाल ये रिकॉर्ड कपिल देव के नाम है। उन्होंने 50 टेस्ट मैचों में ये मुकाम हासिल किया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved