img-fluid

‘जसप्रीत बुमराह इस समय टीम इंडिया के लिए बूस्टर डोज’, इसे सहेज कर रखों’

September 24, 2024

नई दिल्‍ली । टीम इंडिया (Team India)के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन(ravichandran ashwin) ने टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)की तारीफ(Praise) की है। अश्विन ने कहा है कि बुमराह भारतीय क्रिकेट के इस समय कोहिनूर हीरा है। विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेलिब्रेशन के दौरान मुंबई में कहा था कि बुमराह को सहेज कर रखो, ये काम की चीज है। इस पर अश्विन ने कहा है कि लोग उनको फिटेस्ट क्रिकेटर नहीं मानते, लेकिन वह फिटेस्ट क्रिकेटर हैं और इतनी धूम में 145 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करना आसान नहीं है। उन्होंने एक ट्रक से उनकी तुलना की है और कहा है कि ट्रक का ब्रेकडाउन होता है, क्योंकि वह ज्यादा लोड लेकर चलता है।


चेन्नई टेस्ट मैच में शतक जड़ने के बाद 6 विकेट निकालने वाले आर अश्विन ने अपने हिंदी के यूट्यूब चैनल ऐश की बात पर कहा, “जसप्रीत बुमराह एक फास्ट बॉलर है। इतनी धूम में वह 145kmph पर गेंद डालता जाता है। वह इतनी मेहनत करता है। वह इस समय इंडियन क्रिकेट में ताज पहनाया हुआ गहना (क्राउंड ज्वेल) है। इंडियन क्रिकेट का आजकल कोहिनूर डायमंड है यार जसप्रीत बुमराह। कपिल देव के बाद कोई ऐसा फास्ट बॉलर आया है क्या? एक बंदा आया है जसप्रीत बुमराह जो आपको मैच जिता रहा है।”

अश्विन ने आगे कहा, “लोग कहते हैं कि वह इंजर्ड हो गया तो काहे का फिटेस्ट क्रिकेटर है…भाई एक मर्सडीज और एक लॉरी (ट्रक) में फर्क है। अगर आप मर्सडीज बेंज चलाएंगे तो उसका चलाना महंगा है, स्पेयर पार्ट्स महंगा है। टिपर लॉरी सोचो कैसा है, वह नोर्थ से लेकर साउथ तक जाएगा, पूरा लोड लेकर। फास्ट बॉलर एक लॉरी है, जिसका ब्रेक डाउन (खराबी) होगा ही। इतना मेहनत करके वह स्ट्रेस फ्रैक्चर के बाद आया। वह इस समय 145 डाल रहा है। उसको क्रेडिट दो यार। मैं हमेशा बोलता हूं यार कि वह भारतीय क्रिकेट का कोहिनूर हीरा है।”

Share:

  • KKK 14 के ग्रांड फिनाले का आया वीडियो, आलिया भट्ट से फ्लर्ट करने लगे अभिषेक कुमार

    Tue Sep 24 , 2024
    मुंबई। रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) होस्टेड रियलिटी स्टंट शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ (KKK 14) का ग्रांड फिनाले काफी खास रहने वाला है। मेकर्स ने एक नया प्रोमो वीडियो रिलीज किया है जिसमें दिखाया गया है कि ‘जिगरा’ फेम एक्टर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी इस रियलिटी शो का हिस्सा बनेंगी। प्रोमो में दिखाया गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved