img-fluid

‘जसप्रीत बमुराह ले सकते हैं संन्यास, वो खुद ही खेलने से मना करेंगे’; दिग्गज बल्लेबाज का दावा

July 26, 2025

डेस्क: जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. टीम इंडिया (Team India) के एक पूर्व क्रिकेटर (Cricketer) ने दावा किया है कि बुमराह टेस्ट (Test) क्रिकेट से रिटायरमेंट (Retirement) ले सकते हैं. उन्होंने इसकी वजह भी बताई है. लॉर्ड्स टेस्ट मैच में 7 विकेट चटकाने वाला भारतीय टीम के ये तेज गेंदबाज मैनचेस्टर टेस्ट मैच में पूरी तरह से फीका नजर आया. जसप्रीत बुमराह ने इस टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ अब तक केवल एक विकेट हासिल कर पाए हैं. वो पूरे समय अपनी लय पाने के लिए संघर्ष करते नजर आए. इस दौरान वो पूरी तरह से फिट नजर नहीं आ रहे थे, जिसकी वजह से वो पूरी रफ्तार से गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं. अब पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने उनके बारे में चौंकाने वाला दावा कर दिया है.


टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि बुमराह जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले सकते हैं. कैफ ने कहा, “मुझे लगता है कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आने वाले टेस्ट मैचों में खेलते हुए न दिखें और वो संन्यास भी ले सकते हैं”. उन्होंने कहा कि बुमराह चोट से जूझ रहे हैं. इसलिए वो अपनी लय में दिख नहीं रहे हैं. बुमराह एक खुद्दार व्यक्ति हैं अगर उन्हें लगेगा कि वो अपना सौ प्रतिशत दे नहीं पा रहे हैं, देश को मैच जीता नहीं पा रहे हैं तो वो खुद ही खेलने से मना कर देंगे, ऐसा मुझे लगता है.

कैफ ने कहा कि विकेट न मिलना एक अलग बात है, लेकिन मैनचेस्टर टेस्ट में वो जिस रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे थे, वो बहुत कम थी. मैनचेस्टर टेस्ट मैच में विकेटकीपर ने उनकी गेंद पर आगे डाइव लगाकर जो कैच पकड़ा, वो इस बात की तरफ इशारा करता है बुमराह पूरी तरह से फिट नहीं है. अगर बुमराह फिट रहते हैं तो वो जब चाहें विकेट निकाल सकते हैं. कैफ ने कहा,” बुमराह में अभी भी देश के लिए खेलना का पैशन वही है, लेकिन वो अपने शरीर से हार चुके हैं, फिटनेस से हार चुके हैं. उनकी बड़ी साथ नहीं दे रही है. ऐसे में मुझे लगता है कि वो टेस्ट क्रिकेट खेलने से मना कर सकते हैं”.

Share:

  • खुदाई करते ही निकलने लगे सोने के सिक्के, मजदूरों की फटी रह गई आंखें

    Sat Jul 26 , 2025
    अलीगढ़: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh,) में शुक्रवार के दिन रोजाना की तरह कुछ मजदूर (Workers) अपने काम पर लगे हुए थे. पाइपलाइन डालने के लिए वो खुदाई कर रहे थे. तभी उनके हाथ कुछ ऐसी चीज लगी जिसे देख सभी दंग रह गए. वहां उन्हें कई सोने के सिक्के (Gold Coin) और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved