
जबलपुर। धनवंतरी नगर पुलिस चौकी क्षेत्रातंर्गत परसवाड़ा एलआईवी-11 स्थित एक सूने घर का ताला तोड़ अज्ञात चोर सोने-चांदी के जेवर व नगदी रुपयों में हाथ साफ कर गये। परिजन जब घर लौटकर आये तो टूटा हुआ ताला देख उनके होश उड़ गये। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करायी गई।
चौकी प्रभारी धनवंतरी नगर सत्य नारायण कुशवाहा ने बताया कि परसवाड़ा निवासी दीपक कुशवाहा विगत दिनों किसी काम से अपने परिजनों के साथ शहर से बाहर गये हुए थे। इसी सूनेपन का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़ा और घर का एक-एक कोना छान मारा और आलमारी में रखे जेवर व कुछ नगदी कुल करीब सवा लाख रुपये की चुरा ले गये। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी शुरु कर दी है।
सदिग्धों से पूछताछ
चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों की पतासाजी के लिए पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है। पुलिस आपराधिक रिकार्ड के आधार पर संदिग्धों से भी मामले की पूछताछ कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved