
रामगढ़। झारखंड (Jharkhand) के रामगढ़ जिले (Ramgarh district) में एक शख्स ने पति-पत्नी के रिश्ते को तार-तार कर दिया. पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद हत्या के आरोपी पति ने खुद ही थाने जाकर सरेंडर कर दिया और अपना गुनाह कुबूल कर लिया।
यह सनसनीखेज मामला कुज्जु थाना क्षेत्र के करमा बनिया टोले की है. रविवार को मुकेश कुमार साव नाम के शख्स की अपनी पत्नी शिम्पी कुमारी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. झगड़े से नाराज मुकेश कुमार साव ने दरिदंगी की सारी हदों को पार कर दिया.
पत्नी का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद मुकेश साव कुज्जु ओपी में आकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया और अपनी पत्नी की हत्या की बात कबूल कर ली.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृत शिम्पी कुमारी के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. इस हत्याकांड के बाद से मुकेश के मां, भाई और भाभी घर से फरार है. पुलिस ने मुकेश के घर को सील कर दिया है।
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि दोनों पति पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता था. इस मामले में कुज्जु ओपी प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि हत्या करने के बाद मुकेश खुद थाने आया और हत्या की बात को स्वीकार कर लिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved