img-fluid

J&K: कुलगाम पुलिस के हत्थे चढ़े आतंकियों के 2 सहयोगी, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त

April 27, 2025

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर ( Jammu and Kashmir) में कुलगाम पुलिस (Kulgam Police) ने सेना और सीआरपीएफ (Army and CRPF) के साथ मिलकर 2 आतंकी सहयोगियों (2 Terrorist associates) को गिरफ्तार किया है। साथ ही, हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा भी बरामद किया गया। आधिकारिक बयान के अनुसार, कैमोह के मटालहामा चौक पर जांच के दौरान दो व्यक्तियों को रोका गया और बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी पहचान बिलाल अहमद भट (पुत्र, अब्दुल सलाम भट) और मोहम्मद इस्माइल भट (पुत्र, गुलाम मोहम्मद भट) के तौर पर हुई। दोनों थोकेरपोरा के रहने वाले हैं। तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों ने उनके पास से 2 पिस्तौल, 2 पिस्तौल मैगजीन और 25 राउंड पिस्तौल गोला-बारूद बरामद किया। कैमोह पुलिस स्टेशन में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।


केंद्र शासित प्रदेश के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद अधिकारियों ने बड़ा ऐक्शन लिया है। कश्मीर में आतंकवादियों और उनके समर्थकों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जा रही है। आतंकियों के घरों को ध्वस्त किया गया, ठिकानों पर छापेमारी की गई और पूछताछ के लिए सैकड़ों दहशतगर्दों को हिरासत में लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबल घाटी में सभी जगहों पर आतंकवादी और उनके सहयोगियों की तलाश कर रहे हैं।

सेना की ओर से लगातार ऐक्शन जारी
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों की गोलीबारी में कम से कम 26 लोग मारे गए। इस हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया और दुनिया भर में इसकी निंदा की गई है। अधिकारियों ने बताया कि पिछले 48 घंटों में 5 आतंकवादियों और उनके सहयोगियों के घरों को ध्वस्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आतंकवादी गतिविधियों में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी। अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में आतंकवादी आदिल थोकर और पुलवामा जिले के त्राल इलाके में आतंकवादी आसिफ शेख के घर में रहस्यमय विस्फोट हुआ, जिससे दोनों के आवास नष्ट हो गए। थोकर मंगलवार को हुए पहलगाम हत्याकांड का मुख्य आरोपी है, जबकि पुलवामा जिले के त्राल निवासी शेख पर हमले की साजिश में शामिल होने का संदेह है।

Share:

  • ISRO को एक और बड़ी सफलता- सेमीक्रायोजेनिक इंजन का किया सफल अल्पकालिक परीक्षण

    Sun Apr 27 , 2025
    नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organization- ISRO) ने शनिवार को एक और कारनामा कर दिखाया। सेमीक्रायोजेनिक इंजन (Semicryogenic engine) को चालू करने से संबंधित अल्पकालिक परीक्षण सफल रहा। तमिलनाडु के महेंद्रगिरि में इसरो प्रोपल्शन कॉम्प्लेक्स (IPRC) स्थित टेस्ट फैसिलिटी में इसे अंजाम दिया गया। यह परीक्षण 24 अप्रैल को किया गया। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved