img-fluid

हैकर्स के निशाने पर आए John Abraham, इंस्टाग्राम के सारे पोस्ट्स किए डिलीट

December 15, 2021

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक (instagram account hack) हो गया है. हैकर्स (Hackers) ने उनकी डीपी के अलावा सोशल मीडिया पर सारे पोस्ट भी डिलीट(delete all posts) कर दिए हैं, जिसके बाद जॉन अब्राहम (John Abraham) के फैंस काफी परेशान हो सकते हैं.
जॉन अब्राहम (John Abraham) सोशल मीडिया पर यूं तो कुछ ज्यादा एक्टिव नहीं हैं, लेकिन फैंस को उनके हर पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है और अब इस तरह एक्टर के पोस्ट से सारी फोटोज का यूं डिलीट हो जाना फैंस के लिए किसी सदमे से कम नहीं है. इस स्क्रीन शॉट में साफ नजर आ रहा है कि हैकर्स ने ना केवल जॉन अब्राहम (John Abraham) की डीपी को इंस्टाग्राम अकाउंट से हटा दिया है बल्कि उनका कोई भी पोस्ट नहीं दिख रहा है.



जॉन अब्राहम (John Abraham) भले ही सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते लेकिन वो जब भी अपनी कोई तस्वीर या फिर कोई वीडियो सोशल मीडिया पर डालते हैं तो उनके फैंस को खूब पसंद आता है. ऐसे में फैंस के लिए उनके चहेते एक्टर का अकाउंट हैक होना किसी बुरे सपने से कम नहीं है.
फिल्मों की बात करें तो जॉन अब्राहम (John Abraham) हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ में नजर आए थे. इस फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी ने किया था.
अभिनेता जॉन अब्राहम (John Abraham) कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं. इन फिल्मों में विक्की डोनर, दोस्ताना, बाबुल, गरम मसाला, धूम, पाप और जिस्म जैसे फिल्में शामिल हैं.

Share:

  • जघन्य हत्या, गृहस्थी के सामान के साथ खेत में मिली महिला की लाश

    Wed Dec 15 , 2021
    सुबह-सुबह बिचौली हप्सी गांव के समीप मिली लाश इंदौर। आज सुबह बिचौली हप्सी (Bichaulee hapsee) गांव के समीप खेत में महिला के खून से सना शव मिला। मामला हत्या का है। महिला को हमलावरों (Raiders) ने निर्मम तरीके से मौत के घाट उतारा। महिला की पहचान हो गई है। बताया जा रहा है कि वह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved