
इंदौर। एक छात्र के रैगिंग (Ragging) का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है रैगिंग (Ragging) लेने से पहले उसे सीनियर्स (Seniors) ने धमकाया और फिर कॉलेज (College) के बाहर निकलते ही घेरकर मारपीट की। छात्र मामले की शिकायत करने पुलिस (Police) के पास जाने वाला है।
मूल रूप से सतना का रहने वाला शुभम पिता धीरेंद्र करोलबाग (Karolbagh) में किराए से रहकर बीफार्म (Bpharma) सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रहा है। वह अरबिंदो अस्पताल (Aurobindo Hospital) के पास स्थित ओरिएंटल यूनिवर्सिर्टी (Oriental University) में पढ़ता है। शुभम को घायल अवस्था में एमवाय ले जाया गया था। उसका आरोप है कि कल कॉलेज कैंपस (College Campus) में वह किसी से मोबाइल पर बात कर रहा था, तभी कुछ सीनियर्स पहुंचे और उन्होंने झाड़ते हुए उसे धमकाया कि तू हमें देखकर भी मोबाइल पर बात करना बंद नहीं कर रहा है। इसके बाद विवाद हुआ तो मौके पर शिक्षक पहुंचे और विवाद शांत किया। शुभम जैसे ही कैंपस के बाहर निकला तो उसे विवाद करने वाले करीब 8 से 10 सीनियर्स ने घेर लिया और डंडों और मुक्कों से उसकी पिटाई कर वहां से भाग गए। शुभम का कल इलाज कराया गया। आज शुभम कॉलेज प्रबंधन से भी मामले की शिकायत करने वाला है। इससे पहले वह बाणगंगा थाने (Banganga Thane ) में रिपोर्ट लिखाने की बात कह रहा है। शुभम के पिता सतना में माइनिंग के काम से जुड़े हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved