
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice) भूषण गवई (Bhushan Gawai) ने केंद्रीय विधि मंत्रालय (Union Law Ministry) को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने जस्टिस सूर्यकांत (Suryakant) को अपना उत्तराधिकारी बनाने की सिफारिश की है. मौजूदा सीजेआई भूषण गवई जल्द ही सेवानिवृत्त होने वाले हैं. इससे पहले ही उन्होंने उत्तराधिकारी का ऐलान कर दिया है. चीफ जस्टिस के तौर पर गवई का कार्यकाल 23 नवंबर को समाप्त होने वाला है. ऐसा माना जा रहा है कि भूषण गवई के बाद जस्टिस सूर्यकांत कार्यभार संभालेंगे.
सीजेआई को लेकर ऐसी परंपरा है कि रिटायर होने से लगभग एक महीने पहले ही कानून मंत्रालय CJI से उनके उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश मांगता है. इसके बाद सीजेआई की तरफ से अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश की जाती है. इसी के बाद लगभग तय हो जाता है कि देश का अलग चीफ जस्टिस कौन बनेगा. सुप्रीम कोर्ट में इस समय सबसे वरिष्ठ जज जस्टिस सूर्य कांत ही हैं. अगर वे सीजेआई बनते हैं तो वे भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश होंगे. नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने के बाद जस्टिस सूर्यकांत 24 नवंबर को देश के 53वें मुख्य न्यायाधीश का पद संभालेंगे. वह 9 फरवरी, 2027 तक इस पद पर रहेंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved