
भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कांग्रेसी कह रहे हैं कि वे तो नंगे-भूखे घर से हैं। कमलनाथ तो बंगाल से आकर छिंदवाड़ा की जनता का खून चूसकर उद्योगपति बने हैं। वे क्या जानें प्रदेश के गरीब, किसानों का दुख। उन्होंने न तो कभी गरीबी देखी है और न ही कभी गांव देखे हैं। ये बाते भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कही। शर्मा ने कहा कि अब कमलनाथ कह रहे हैं कि उनका क्या कसूर है? तो उन्होंने इतने कसूर किए हैं कि गिनाते-गिनाते सुबह हो जाएगी। उन्होंने प्रदेश के गरीब किसानों को धोखा दिया तो माताओं-बहनों और बेटियों के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं को बंद कर दिया। हमारी संस्कृति में जो भी भांजे-भांजियों के साथ छल करता है तो वह सड़कों पर आ जाता है। कमलनाथ ने भी प्रदेश के भांजे-भांजियों के साथ छलकपट किया था तो उनको ज्योतिरादित्य सिंधिया सड़कों पर लेकर आ गए। शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी जब प्रदेश में पैर पसार रही थी उस समय कांग्रेस की सरकार थी। लेकिन तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ आईफा अवार्ड की तैयारियों में लगे हुए थे। कोरोना महामारी को लेकर उन्होंने कोई चिंता नहीं की। इनकी बैठकें भी आईफा अवार्ड को लेकर होती रहीं और अब इन्होंने अपना एक और वचन पत्र जारी किया हैए जिसमें कह रहे हैं कि कोरोना में जो लोग गए हैं उनके परिजनों को सरकारी नौकरी देंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved