img-fluid

कमला हैरिस ने की मादुरो की गिरफ्तारी की निंदा, बताई ट्रंप की इच्छा

January 04, 2026

डेस्क: अमेरिका (America) के वेनेजुएला पर एक्शन और राष्ट्रपति मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़ने पर अब देश की पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) का बयान सामने आया है. कमला हैरिस ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए इसकी निंदा की है. उन्होंने कहा, वेनेजुएला में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की कार्रवाइयों से अमेरिका न तो ज्यादा सुरक्षित बनता है, न मजबूत और न ही आम लोगों के लिए सस्ता.

उन्होंने आगे कहा, मादुरो एक क्रूर और अवैध तानाशाह हो सकता है, लेकिन इससे यह सच नहीं बदलता कि यह कार्रवाई न तो कानूनी है और न ही समझदारी भरी. ऐसा हम पहले भी देख चुके हैं. सत्ता बदलने या तेल के नाम पर लड़े गए युद्धों को ताकत दिखाने के रूप में पेश किया जाता है, लेकिन वो अराजकता में बदल जाते हैं और इसकी कीमत अमेरिकी परिवारों को चुकानी पड़ती है.


  • कमला हैरिस ने आगे कहा, अमेरिकी जनता यह नहीं चाहती और वो झूठ से थक चुकी है. यह न तो ड्रग्स का मामला है और न ही लोकतंत्र का. यह तेल और डोनाल्ड ट्रंप की क्षेत्रीय ताकतवर नेता बनने की इच्छा से जुड़ा है. अगर उन्हें सच में ड्रग्स या लोकतंत्र की परवाह होती, तो वो किसी दोषी ड्रग तस्कर को माफ नहीं करते और मादुरो के करीबियों से सौदे करते हुए वेनेजुएला के वैध विपक्ष को किनारे नहीं लगाते.

    पूर्व उपराष्ट्रपति ने आगे कहा, राष्ट्रपति सैनिकों की जान जोखिम में डाल रहे हैं, अरबों डॉलर खर्च कर रहे हैं, पूरे क्षेत्र को अस्थिर कर रहे हैं और न तो कोई कानूनी आधार दे रहे हैं, न कोई बाहर निकलने की योजना और न ही देश के अंदर कोई फायदा. अमेरिका को ऐसे नेतृत्व की जरूरत है जिसकी प्राथमिकताएं कामकाजी परिवारों का खर्च कम करना, कानून का पालन सुनिश्चित करना, सहयोगी देशों को मजबूत करना और सबसे जरूरी — अमेरिकी जनता को सबसे पहले रखना हों.

    Share:

  • बिग बॉस फेम स्टार की नागिन 7 में धमाकेदार एंट्री, इच्छाधारी भेड़िया बन फैलाएगा खौफ

    Sun Jan 4 , 2026
    नई दिल्ली । एकता कपूर (Ekta Kapoor)का फेमस शो नागिन(the show Naagin) का सीजन 7 इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है। इस शो के ट्विस्ट एंड टर्न ने इसे शुरुआत से ही रोमांचक(exciting) बनाया हुआ है। नागिन 7(Naagin 7) कलर्स टीवी पर 27 दिसंबर से शुरू हो चुका है। यही नहीं, इसे आप […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    Warning: Undefined variable $day_rashi in /home/agniban/public_html/wp-content/themes/agniban-site3/asidebar.php on line 90Warning: Trying to access array offset on null in /home/agniban/public_html/wp-content/themes/agniban-site3/asidebar.php on line 90
    Warning: Trying to access array offset on int in /home/agniban/public_html/wp-content/themes/agniban-site3/asidebar.php on line 106 का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved