img-fluid

फाल्‍गून माह में कामदा सप्‍तमी आज, सूर्यदेव की पूजा में जरूर करें ये उपाय

March 20, 2021

आज यानि 20 मार्च को मनाई जा रही है कामदा सप्‍तमी (Kamada Saptami) और मान्‍यता के अनुसार कामदा सप्‍तमी (Kamada Saptami) का व्रत भगवान सूर्यदेव को समर्पित है । आज भक्तों ने सूर्य देव को प्रसन्न करने हेतु व्रत रखा है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, जिन जातक की जन्मपत्री में सूर्य नीच का हो वो अक्सर ही परेशान रहता है और उसके छोटे छोटे कामों में बाधाएं आती हैं। ऐसे जातकों ने ही आज कामदा सप्तमी का व्रत रखा है। इस व्रत को सालभर तक रखा जाता है। हर शुक्ल सप्तमी (Shukla saptami) के दिन कामदा सप्तमी (Kamada Saptami) का व्रत रखा जाता है। कामदा सप्तमी व्रत की महानता स्वयं ब्रह्मा जी ने स्वयं अपने मुख से भगवान विष्णु (Lord vishnu) को बतायी थी। माना जाता है कि इस व्रत को करने से संतान सुखी रहती है, धन, आयु और वैभव बढ़ता है ।



जानें पूजा विधि
कामदा सप्तमी (Kamada Saptami) से एक दिन पूर्व यानी कि षष्ठी को एक समय भोजन करके सप्तमी को निराहार रहकर, ‘खरखोल्काय नमः ‘ मन्त्र से सूर्य भगवान (Sun god) की पूजा की जाती है और अष्टमी को अर्क (आक ) के पत्तों का सेवन करना चाहिए। प्रातः स्नानादि के बाद सूर्य भगवान् (Sun god) की पूजा की जाती है सारा दिन “सूर्याय नमः” मन्त्र से भगवान् का स्मरण किया जाता है। अष्टमी को स्नान करके सूर्य देव का हवन पूजन किया जाता है । सूर्य भगवान् (Sun god) का पूजन करके आज घी , गुड़ इत्यादि का दान किया जाता है तथा दूसरे दिन ब्राह्मणों का पूजन करके खीर खिलाने का विधान है ।

इन मंत्रों का जाप करना होगा शुभ
खरखोल्काय नमः

सूर्याय नमः

ॐ घृ‍णिं सूर्य्य: आदित्य:

ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा

ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:

नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

Share:

  • अब मनसुख हिरेन मौत मामले की जांच करेगी NIA, गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी

    Sat Mar 20 , 2021
    नई दिल्ली। महाराष्ट्र में कारोबारी मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली विस्फोटक से भरी गाड़ी की जांच के बाद अब इस गाड़ी के कथित मालिक मनसुख हिरेन की मौत का मामला भी एनआईए ने अपने हाथों में ले लिया है। बता दें कि अभी तक इस मामले की जांच महाराष्ट्र एटीएस के हाथ में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved