
सूरत। महाराष्ट्र सरकार से विवादों के चलते आज-कल कंगना रनौत सुर्खियों में बानी हुई है। कुछ लोग जहां उनका समर्थन कर रहे हैं, तो वहीं आलोचना करने वाले भी कम नहीं है। कुछ लोग अलग ही तरीक़े से समर्थन दिखते नज़र आए।

सूरत के एक कपड़ा कारोबारी ने “I Support Kangana Ranaut”, लिखी हुई साड़ियां जिस पर कंगना झांसी की रानी बनाई हुई है। यह साड़ी लाल रंग में मिल रही है। उत्पादक के मुताबिक अन्याय के ख़िलाफ़ कंगना के स्टैंड की सराहना करने की यह एक कोशिश है। उसने कहा ऑनलाइन साड़ियों का जबरदस्त ऑर्डर मिल रहा है और अभी तक वह कई साड़ियां बेच चुका है ।
सूरत:@KanganaTeam को कुछ अलग ही तरीक़े से समर्थन।
कपड़ा कारोबारी ने I Support Kangana Ranaut,झांसी की रानी के नाम से बनाई साड़ियां।
उत्पादक के मुताबिक अन्याय के ख़िलाफ़ कंगना के स्टैंड की सराहना करने की यह एक कोशिश।
ऑनलाइन साड़ियों का जबरदस्त ऑर्डर मिलने का उत्पादकों का दावा। pic.twitter.com/ePudhCi4Ha— Janak Dave (@dave_janak) September 12, 2020
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved