img-fluid

देशद्रोह केस में कंगना रनौत को मिली बड़ी राहत, बॉम्बे हाईकोर्ट ने जारी किए ये आदेश

January 11, 2021

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (kangana Ranaut) इन दिनों सुर्खियों में हैं। कंगना जब से ट्विटर पर एक्टिव हुई हैं, तब वह लगातार हर मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखती नजर आ रही हैं, जिसकी वजह से उन्हें कई बार ट्रॉल्स का भी सामना करना पड़ता है। कंगना को देशद्रोह केस में बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) से बड़ी राहत मिली है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो देशद्रोह केस में बॉम्बे हाईकोर्ट ने कंगना रनौत को बड़ी राहत देते हुए एक आदेश जारी किया है। कोर्ट ने अब उनके खिलाफ पुलिस कारवाई और गिरफ्तारी पर 25 जनवरी तक रोक लगा दी है। हाईकोर्ट ने मुंबई पुलिस से यह भी कहा कि अब 25 जनवरी तक कंगना को बुलाकर पूछताछ करने की जरूरत नहीं है।

इस मामले में कई बार मुंबई पुलिस के बुलाने पर भी कंगना पूछताछ के लिए नहीं गई थीं, लेकिन जब कोर्ट से आदेश हुआ तो कंगना ने 8 जनवरी को बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचकर अपना बयान दर्ज कराया था, लेकिन बयान दर्ज करवाने से पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपना गुस्सा जाहिर किया था। उन्होंने कहा था कि उन्हें मानसिक तौर पर टॉर्चर किया जा रहा है।

पिछले साल अप्रैल में कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने एक समुदाय के खिलाफ एक आपत्तिजनक ट्वीट किया था, जिसके बाद उनका ट्विटर अकाउंट संस्पेंड कर दिया गया था। इसके बाद कंगना ने भी अपनी बहन का सपोर्ट करते हुए एक वीडियो साझा किया था और समुदाय पर गंभीर आरेप लगाए थे। इसी मामले में कंगना के खिलाफ पुलिस ने देशद्रोह का केस दर्ज किया।

Share:

  • डंपर ने ओवरटेक करने के प्रयास में बाइक सवार इंजीनियर को कुचला

    Mon Jan 11 , 2021
    मृतक के साथी की हालत गंभीर, पुलिस जांच में जुटी भोपाल। निजी वाई फाई कंपनी में नेटवर्किंग कार्य करने वाले इंजीनियर को बीती देर रात मिसरोद इलाके में स्थित हनुमानमंदिर के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। इससे इंजीनियर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार उसके साथी की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved