कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ emergency को लेकर हर कोई उत्सुक है। कंगना (Kangana Ranaut) ने इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। इसे लेकर कंगना (Kangana Ranaut) ने सोशल मीडिया पर एक बड़ा पोस्ट लिखा है। कंगना इस फिल्म की प्रोड्यूसर भी हैं। उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया है कि इस फिल्म के लिए कंगना (Kangana Ranaut) ने अपनी संपत्ति तक गिरवी रख दी है।
कंगना फिल्म ‘इमरजेंसी’ में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाएंगी। कंगना ने सेट से तीन तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वे इंदिरा गांधी की तरह अपने बाल और मेकअप में कैमरे के पीछे बैठी और बोलती देखी जा सकती हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा कि कैसे फिल्म को पूरा करने के लिए उन्हें अपनी सारी संपत्ति गिरवी रखनी पड़ी।
कंगना ने लिखा, यह मेरे लिए एक पुनर्जन्म है। मैं अपनी प्रतिभाशाली टीम को धन्यवाद करती हूं। मुझे केवल आपके आशीर्वाद और प्यार की जरूरत है।
कंगना ने 2021 में अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ की घोषणा की थी। इसे रितेश शाह ने लिखा है, जिन्होंने कंगना की आखिरी फिल्म ‘धाकड़’ भी लिखी थी, जो बॉक्स ऑफिस पर असफल रही। फिल्म में कंगना के अलावा अभिनेता अनुपम खेर, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी, सतीश कौशिक और श्रेयस तलपड़े भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved