img-fluid

Kangana Ranaut ने कसा फिल्ममेकर हंसल मेहता पर तंज

February 01, 2021

Filmmaker Hansal Mehta  की ओर से अपनी मूवी ‘सिमरन’ से किनारा किए जाने के बाद कंगना रनौत ने उन पर तंज कसा है। इस फिल्म में कंगना रनौत लीड एक्ट्रेस के तौर पर थीं।Kangana Ranaut ने हंसल मेहता के एक ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा है, ‘यह सही है हंसल सर। यहां तक कि आप भी इस बात से सहमत होंगे कि मैं आपके साथ खड़ी रही और अब आप इस तरह की बात कर रहे हैं। ऐसा फील आ रहा है, जैसे मैं ‘अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का’ गा रही हूं।’ शनिवार को एक ट्वीट में हंसल मेहता ने कहा था कि वह मानते हैं कि अन्ना हजारे को समर्थन देकर उन्होंने गलती की थी।


जानकारी के अनुसार हंसल मेहता ने ट्वीट किया था, ‘मैं विश्वास के साथ अन्ना हजारे का सपोर्ट किया था। अरविंद केजरीवाल के साथ भी ऐसा ही था। मुझे इस बात का दुख नहीं है। हम सभी गलतियां करते हैं। मैंने सिमरन बनाकर की थी।’ दरअसल किसान आंदोलन के समर्थन में अन्ना हजारे ने आमरण अनशन का ऐलान किया था, लेकिन फिर बीजेपी लीडर देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात के बाद उन्होंने उसे कैंसल कर दिया था। इसके बारे में ही एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए हंसल मेहता ने यह बात लिखी थी।

इसके जवाब में कंगना रनौत ने दर्द भरे गीत के बोल लिखते हुए उन पर हमला बोला, हालांकि उनके इस ट्वीट के जवाब में हंसल मेहता ने फिर से अपनी बात रखी है। हंसल मेहता ने लिखा है, ‘पहली बात तो यह कि यह ट्वीट आपके बारे में नहीं है। दूसरी बात यह है कि फिल्म के बाद कुछ चीजें ऐसी हुई थीं, जिनसे मैं काफी हर्ट हुआ था। उनकी वजह से फिल्म बनाने पर मुझे बेहद पछतावा हुआ था। आपने जो कहा और किया वह बहुत अच्छा है। उसके लिए आपके प्रति सम्मान है।



इससे पहले भी हंसल मेहता ने 2017 में आई फिल्म सिमरन से खुद को दूर करने की बात कही थी। फिल्म के लेखक अपूर्व असरानी ने कुछ इंटरव्यूज में दावा किया था कि हंसल मेहता ने बीच में ही प्रोजेक्ट को छोड़ दिया था और उसके बाद कंगना रनौत ही डायरेक्टर के तौर पर कामकाज देख रही थीं। यहां तक कि प्रोजेक्ट से किनारा करने को लेकर कंगना रनौत ने हंसल मेहता को कायर तक कहा था।
यही नहीं हफिंगटन पोस्ट को दिए एक इंटरव्यू में डायरेक्टर हंसल मेहता ने कहा था, ‘मुझे कई बार लगता है कि मैंने सिमरन को नहीं बनाया। वह मेरी जरूरत नहीं थी। वह मेरे करियर में एक गैर-जरूरी चीज थी। मैं उससे दुखी हूं। मैं इससे कहीं अच्छी मूवी बना सकता था। उसमें एक अच्छी फिल्म होने की क्षमता थी। मैं उसे लेकर दुखी हूं और यह कठिन समय है। फिल्म के रिलीज होने के बाद मुझे थेरेपी लेनी पड़ी थी और उससे मेरे मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ा था।

Share:

  • एक पखवाड़े में दूसरी बार बंगाल आ रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी, कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

    Mon Feb 1 , 2021
    कोलकाता । पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक पखवाड़े के अंदर दूसरी बार बंगाल आ रहे हैं। वह आगामी 7 फरवरी को फिर बंगाल आ रहे हैं। वह हल्दिया में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन समारोह में बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved