img-fluid

‘धाकड़’ से सामने आया कंगना रनौत का नया Commando look

February 09, 2021

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग में व्यस्त है। इस दौरान फिल्म से सोमवार को कंगना का नया लुक सामने आया है। यह एक एक्शन -थ्रिलर फिल्म है और इस फिल्म में कंगना जासूस के किरदार में नजर आयेंगी और फिल्म में उनके किरदार का नाम अग्नि होगा।



कंगना ने फिल्म से अपने नए लुक की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की है। अपने इस नए लुक में कंगना कमांडो की तरह चुस्त काली पोशाक पहने हुए और हाथ में मशीनगन थामे हुए दिख रही हैं। फिल्म से अपने इस नए लुक को ट्विटर पर शेयर करते हुए कंगना ने लिखा-‘वो उसे अग्नि कहते हैं, जो बहादुर है। मैं इसे भैरवी का चित्रण मानती हूं, जो मृत्यु की देवी हैं।’


फिल्म से कंगना (Kangana Ranaut)के इस नए लुक को फैंस जहां पसंद कर रहे हैं, वहीं कंगना (Kangana Ranaut) द्वारा फिल्म में अपने किरदार की देवी भैरवी से तुलना करने पर ट्रोल भी कर रहे हैं। कंगना (Kangana Ranaut)की इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों भोपाल में चल रही है और कंगना अक्सर सेट से तस्वीरें व वीडियोज भी साझा करती रहती हैं। फिल्म ‘धाकड़’ में कंगना के अलावा अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी नजर आयेंगी।


फिल्म में अर्जुन रामपाल विलेन की भूमिका में हैं और उनके किरदार का नाम रुद्रवीर होगा, जबकि दिव्या दत्ता रोहिणी के किरदार में नजर आयेंगी। फिल्म के निर्देशक रजनीश घई और निर्माता सोहेल मकलई हैं। यह फिल्म इसी साल 1अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Share:

  • Bold actress nia sharma ने शेयर की खुद की Beautiful तस्वीरें

    Tue Feb 9 , 2021
    टेलीविजन जगत की खूबसूरत व बोल्ड अभिनेत्री निया शर्मा (nia sharma) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। हाल ही में निया शर्मा ने अपनी दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा की हैं, जो सोशल मीडिया वायरल हो रही हैं। इन में से एक तस्वीर कलर्ड है और दूसरी ब्लैक एंड व्हाइट। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved