
बेंगलूरु । राज्य की दो विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनाव की मतगणना चल रही है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आरआर नगर विधानसभा क्षेत्र की 12वीं चरण की गिनती तक भाजपा के मुनिरत्ना काफी मतों से आगे चल रहे थे। इस चरण की दौर की मतगणना में भाजपा को 64,852, कांग्रेस की उम्मीदवार कुसुमा को 33,625 और जेडीएस के उम्मीदवार को कॄष्ण्मूर्ती को 2,256 मत मिले हैं।
इसके अलावा सिरा विधानसभा क्षेत्र में 10वे चरण की मतगणना में भी भाजपा के उम्मीदवार राजेश गौडा 30,883 मत लेकर आगे चल रहे हैं। इसके अलावा कांग्रेस के जयचंद्रन को 24,908 और जेडीएस के अम्माजम्मा को 16,901 मत मिले हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved