img-fluid

हावेरी में कल नए मेडिकल कॉलेज कैंपस का उद्घाटन करेंगे कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार

January 07, 2026


हावेरी । कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार (Karnataka Chief Minister Siddharamaiah and Deputy Chief Minister DK Shivakumar) कल हावेरी में (In Haveri tomorrow) नए मेडिकल कॉलेज कैंपस का उद्घाटन करेंगे (Will inaugurate New Medical College Campus) ।

  • मुख्यमंत्री सिद्धारमैया गुरुवार को सुबह 11 बजे बेंगलुरु से विशेष विमान से हुबली पहुंचेंगे। उनके साथ उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार और चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. शरण प्रकाश पाटिल भी होंगे। हुबली से वे 11:45 बजे हेलीकॉप्टर से हावेरी पहुंचेंगे। दौरे के दौरान सीएम सबसे पहले हुक्केरी मठ जाएंगे, जहां पिछले सप्ताह जात्रा महोत्सव आयोजित हुआ था। इसके साथ ही यहां वे लिंगैक्य शिवबसवा और शिवलिंगश्री के मंदिरों में दर्शन करेंगे तथा मठ के मौजूदा मठाधीश सदाशिवश्री से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे हावेरी के बाहरी इलाके में नेलुगल के पास नए सर्किट हाउस का शिलान्यास और उद्घाटन कर सकते हैं।

    मुख्य कार्यक्रम हावेरी मेडिकल कॉलेज के नए कैंपस का उद्घाटन होगा, जो बड़े मंच पर आयोजित समारोह में होगा। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार, मंत्री सतीश जारकीहोली, हावेरी प्रभारी मंत्री शिवानंद पाटिल, मंत्री एच.के. पाटिल, मंत्री डॉ. शरणप्रकाश पाटिल और सांसद बसवराज बोम्मई सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे। कॉलेज का निर्माण पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा के कार्यकाल में शुरू हुआ था। मूल अनुमान 365 करोड़ था, जो बढ़कर 499 करोड़ हो गया। केंद्र और राज्य सरकारों की 60:40 अनुदान योजना से यह परियोजना पूरी हुई है।

    नए कैंपस से जिले में स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत होंगी और एमबीबीएस छात्रों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। कार्यक्रम पूरा होने के बाद सीएम हेलीकॉप्टर से हुबली और फिर विशेष विमान से बेंगलुरु लौटेंगे। इस दौरे से हावेरी जिले को स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में बड़ी सौगात मिलने की उम्मीद है। बता दें कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया राज्य के इतिहास में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले व्यक्ति बन गए हैं। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री डी देवराज के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

    Share:

  • अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने जालंधर में की 'युद्ध नशे के विरुद्ध' अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत

    Wed Jan 7 , 2026
    जालंधर । अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान (Arvind Kejriwal and Bhagwant Mann) ने जालंधर में ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान (‘War Against Drugs’ campaign in Jalandhar) के दूसरे चरण की शुरुआत की (Launch the Second Phase) । पंजाब सरकार ने साफ कर दिया है कि नशे के खिलाफ यह लड़ाई आधी-अधूरी नहीं होगी, बल्कि इसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved