
देवास। हरदा में करणी सेना (Karni Sena) के कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज और गिरफ्तारी के विरोध में अब देवास (Dewas) में भी उबाल आ गया है। रविवार को गुस्साए कार्यकर्ताओं ने इंदौर-भोपाल बायपास पर जमकर हंगामा किया और चक्का जाम कर दिया। इस अचानक हुए प्रदर्शन से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
पुलिस और प्रशासन की समझाइश रही बेअसर
जैसे ही हाईवे जाम की सूचना मिली, बीएनपी थाना प्रभारी अमित सोलंकी, यातायात थाना प्रभारी पवन बागड़ी सहित भारी पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँचा। पुलिस ने नाराज करणी सेना कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े रहे। मौके पर पहुँचे एडीएम बिहारी सिंह ने भी प्रदर्शनकारियों से बातचीत की, लेकिन सभी प्रयास विफल रहे। प्रदर्शनकारी लगभग 30 मिनट तक भोपाल बायपास पर डटे रहे, जिससे यातायात पूरी तरह से ठप्प हो गया।
‘हमें भी गिरफ्तार करो’, कहकर डटे रहे कार्यकर्ता
प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं का कहना था कि हरदा में वे शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखने गए थे, लेकिन पुलिस ने बेवजह उन पर लाठीचार्ज कर दिया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। अपनी एकजुटता दिखाते हुए उनकी मांग थी कि उन्हें भी गिरफ्तार किया जाए। इस दौरान 100 से ज्यादा कार्यकर्ता हाईवे पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करते रहे। बसों में बैठे यात्री और राहगीर जाम में फंसकर परेशान हो गए।
पुलिस ने बल प्रयोग कर हटाया
जब लगातार समझाइश के बाद भी प्रदर्शनकारी नहीं माने, तो देवास पुलिस को स्थिति को काबू में करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस की कार्रवाई होते ही कार्यकर्ता तितर-बितर हो गए और मौके से भाग खड़े हुए। पुलिस ने तुरंत यातायात को फिर से शुरू करवाया। घटना के बारे में जानकारी देते हुए एएसपी जयवीर सिंह भदौरिया ने बताया, “कुछ करणी सैनिकों ने भोपाल चौराहे पर जाम लगा दिया था। उनका आंदोलन हरदा में हुई पुलिस कार्रवाई के विरोध में था। हमने उन्हें पहले समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वे नहीं माने तो उन्हें बलपूर्वक हटाया गया। फिलहाल, स्थिति सामान्य है। हमने कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है और कुछ वाहनों से डंडे जब्त कर उन्हें भी जब्त किया है। हमने पूरे घटनाक्रम की वीडियोग्राफी भी करवाई है।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved