img-fluid

new year celebration के लिए गर्लफ्रेंड के साथ फ्रांस पहुंचे Karthik Aryan

December 29, 2022

न्यू ईयर सेलेब्रेशन (new year celebration के लिए फ्रांस पहुंचे कार्तिक गर्लफ्रेंड के साथ ) के लिए यूं तो बॉलीवुड के कई सितारे विदेश पहुंच चुके हैं, लेकिन इस बार बॉलीवुड के हैंडसम हंक कार्तिक आर्यन (Karthik Aryan) पर खास नजर है। कार्तिक (Karthik Aryan) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनसे खुलासा हुआ है कि वे इस बार नए साल का स्वागत फ्रांस से करने वाले हैं।



कार्तिक ने सोशल मीडिया पर अपनी वेकेशंस की कुछ पिक्चर्स शेयर कर खुलासा किया कि वे नए साल के लिए फ्रांस पहुंच गए हैं। फोटो के कैप्शन में कार्तिक आर्यन ने लिखा- ‘पेरिस, जे टाइम…’। खास बात ये है कि कार्तिक की सो सो कॉल्ड गर्लफ्रेंड और एक्टर ऋतिक रोशन की कजन सिस्टर पश्मीना रोशन भी फ्रांस में हैं। ऐसे में फैन्स कयास लगा रहे हैं कि कार्तिक और पश्मीना दोनों फ्रांस में साथ-साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करेंगे। यहीं नहीं, सोशल मीडिया के आसमान पर यह खबर भी घने बादलों की तरह छाने लगी है कि कार्तिक और पश्मीना रोशन जल्द ही सगाई भी कर सकते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)


कार्तिक के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही शहजादा में कृति सेनन के साथ नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन रोहित धवन करेंगे और यह 10 फरवरी को रिलीज होगी। इसके अलावा वे कियारा आडवाणी के साथ सत्यप्रेम की कथा, कबीर खान की अपकमिंग अनटाइटल्ड फिल्म और हंसल मेहता की कैप्टन इंडिया भी में भी काम कर रहे हैं।

Share:

  • यूपी के हरदोई में महिला ने विचित्र बच्चे को दिया जन्म, यह देख डॉक्टर-परिजन सब हैरान

    Thu Dec 29 , 2022
    हरदोई। यूपी के हरदोई (Hardoi) जनपद के बावन सीएचसी पर एक महिला ने एक विचित्र बच्चे को जन्म दिया, जिसे देखकर डॉक्टर और परिजन बेहद हैरान है. वहीं सूचना पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य गारंटी कार्यक्रम (National Child Health Guarantee) की टीम ने सीएचसी अधीक्षक के नेतृत्व में इस बच्चे को चिन्हित किया है, जिसे जिएंट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved