img-fluid

कार्तिक आर्यन ने अपनी ही फैन से शादी की खबर को बताया सबसे अजीब

January 16, 2022

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (bollywood actor karthik aryan) के करियर का ग्राफ काफी तेजी से ऊपर गया है। आज वो फिल्म इंडस्ट्री के सबसे नामचीन और कामयाब कलाकारों (Famous and successful artists) में गिने जाते हैं। कार्तिक आर्यन ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह कई बार फेक न्यूज का शिकार (victim of fake news) होते रहे हैं। कार्तिक आर्यन ने बताया कि एक फर्जी खबर में दावा किया गया था कि उन्होंने अपनी किसी फैन से शादी कर ली है। कार्तिक आर्यन ने कहा कि उन्हें वो आर्टिकल बहुत फनी लगा था।


कार्तिक आर्यन ने कर ली शादी?
कार्तिक आर्यन ने बताया कि एक बार उनकी एक फैन एक प्रमोशनल इवेंट में आई और वहां पर उसने उनसे शादी करने की इच्छा जाहिर की। उस जानकारी के आधार पर एक पत्रकार ने उनकी शादी का आर्टिकल लिख दिया। कार्तिक ने कहा, ‘एक बार एक पोर्टल पर एक आर्टिकल आया जिसमें लिखा था कि मैंने अपनी एक फैन से शादी कर ली है।’

खबर पढ़कर खूब हंसे थे कार्तिक
कार्तिक ने कहा, ‘ये वो मौका था जब मैं बहुत हंसा। मेरी एक फैन मुझसे शादी करना चाहती थी और वो मेरे प्रमोशनल इवेंट में आई थी। किसी ने उस बातचीत को जरूरत से ज्यादा ही सुन लिया और मेरी शादी की खबर छाप दी कि मैंने अपनी एक दोस्त से शादी कर ली है। मेरे लिए यह बहुत फनी था क्योंकि मुझे लगा- आप बस इतना ही सुन पाए?’

Share:

  • महंगाई की मार : नए साल में महंगे हो सकते हैं ब्रांडेड कपड़े, जानिए कितनी बढ़ेंगी कीमतें

    Sun Jan 16 , 2022
    नई दिल्ली। जीएसटी परिषद (GST Council) की पिछली बैठक में भले ही कपड़ों पर टैक्स (Tax on Apparels) की दर (GST Rates) बढ़ाने पर सहमति नहीं बन सकी, फिर भी नए साल में ब्रांडेड कपड़े (Branded Clothes) पहनना महंगा (Costlier) हो सकता है। कच्चे माल (Raw Materials) ) की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी, परिवहन लागन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved