img-fluid

बठिंडा से पकड़ाया ड्रग्स सप्लाई करने वाला कश्मीरी ट्रक ड्राइवर

May 17, 2024

इन्दौर। पाक (pok) अधिकृत क्षेत्र कश्मीर (kashmir) से सप्लाई ( supplying) की गई जिस 27 लाख (27 lakhs) की ड्रग्स (drugs) के साथ इंदौर नारकोटिक्स विंग (indore narcotics Wing) ने दो तस्करों (smugglers) को गिरफ्तार (arrested) किया था, से लगातार पूछताछ की जा रही है। इस बीच पंजाब के बठिंडा (bathinda) क्षेत्र से कल रात पुलिस ने कश्मीर के उस ड्राइवर (driver) को भी पकड़ लिया है, जिसने दो लोगों को एमडी ड्रग्स सप्लाई की थी। पकड़े ट्रक ड्राइवर को लेने के लिए इंदौर से टीम रवाना हो गई है।


इंदौर नारकोटिक्स विंग के डीआईजी महेशचंद्र जैन ने बताया कि कल रात पंजाब के बठिंडा इलाके में पुलिस ने कश्मीर के एक ट्रक ड्राइवर अब्दुल खान को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान ट्रक ड्राइवर ने कई अहम जानकारी दी है, जिसकी तस्दीक की जा रही है। डीआईजी ने बताया कि इंदौर से विंग के डीएसपी संतोष सिंह हाड़ा, निरीक्षक प्रवीण ठाकरे टीम को साथ लेकर रवाना हुआ है। जो पंजाब में गिरफ्तार तस्कर को यहां लेकर आएंगे। बताया जा रहा है कि इंदौर विंग ने दो तस्कर सलीम पिता फैजू खान निवासी कसरावद तथा शाहरुख पिता अजीत मुंडा निवासी बिष्ठान खरगोन को पकड़ा था और उनके कब्जे से 27 लाख से अधिक की एमडी ड्रग्स बरामद की थी। पूछताछ में दोनों तस्करों ने स्वीकार किया था कि वह पाक अधिकृत क्षेत्र कश्मीर से आने वाले ट्रक ड्राइवर से माल खरीदते हैं। उसके बाद से ही पुलिस नाम सामने आने पर ट्रक ड्राइवर की तलाश कर रही थी। इस संबंध में डीआईजी जैन की पंजाब के अधिकारियों से भी चर्चा हुई थी और इस कार्रवाई के बाद सप्लायर पकड़ा गया। वे सूत्रों ने बताया कि तस्करी करने वाले अपनी पहचान छुपा कर रखते हैं। इसको लेकर पुलिस इनसे अलग-अलग बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है और पूरा नेटवर्क को ध्वस्त करने में लगी हुई है।

Share:

  • 5 हजार करोड़ से ज्यादा के भुगतान अब जांच के दायरे में फर्जी बिलों का आंकड़ा भी 250 पार पहुंचा

    Fri May 17 , 2024
    साढ़े 3 करोड़ की पानी चोरी भी निगम के महाघोटाले में शामिल अग्निबाण इम्पैक्ट… खबर छपते ही एमजी रोड थाने ने तीन और ठगोरी फर्मों के खिलाफ दर्ज कर ली एफआईआर, दो अन्य फर्मों की जानकारी भी मांगी तो एसआईटी ने 15 साल के सारे रिकॉर्ड कर लिए तलब इंदौर। शासन (government) द्वारा निगम (corporation) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved