img-fluid

फोनभूत’ के सेट पर बैडमिंटन खेलती नजर आईं Katrina Kaif

February 07, 2021

कैटरीना कैफ इन दिनों अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ उदयपुर में अपनी आगामी फिल्म ‘फोनभूत’ की शूटिंग कर रही हैं। इस दौरान कैटरीना (Katrina Kaif) फिल्म के सेट पर खूब मस्ती भी कर रही हैं। हाल ही में कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर सेट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ बैडमिंटन खेलती दिख रही हैं। इसके साथ ही वीडियो के बैकग्राउंड में ‘ ढल गया दिन हो गई शाम’ गाना भी बज रहा है। वहीं वीडियो में देखा जा सकता है कि कैटरीना तेज- तेज अपर हैंड शॉर्ट्स मार रही हैं। उनके सामने सिद्धान्त चतुर्वेदी टिक नहीं पा रहे हैं। वहीं ईशान खट्टर इनका गेम देखते हुए डांस करने में व्यस्त दिखाई दे रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए कैटरीना ने लिखा -‘बैडमिंटन एक पेशेवर खेल है। मैंने ईशान को खेलने के लिए कहा लेकिन सिद्धान्त मेरे साथ खेलने आया।’\



सोशल मीडिया पर फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं कैटरीना (Katrina Kaif) लगातार फिल्म के सेट से तस्वीरें व वीडियोज फैंस के साथ साझा कर उन्हें अपडेट देती रहती हैं। तीनों स्टार्स की आगामी फिल्म ‘फोन भूत’ एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसमें एक्शन का भी तड़का होगा। फिल्म में ईशान खट्टर, कैटरीना कैफ और सिद्धांत चतुर्वेदी मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म से तीनों मुख्य कलाकार पहली बार एक -दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)


फिलहाल फिल्म की कहानी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और इन दिनों उदयपुर में चल रही है। फिल्म के निर्देशक गुरमीत सिंह हैं। फिल्म को रितेश सिदवानी और फरहान अख्तर संयुक्त रूप से प्रोड्यूस करेंगे । यह फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Share:

  • खेतों में काम कर रही महिलाओं का ऋचा चड्ढा ने किया वीडियो शेयर

    Sun Feb 7 , 2021
    अपने बेबाक बयानों और बोल्ड अंदाज के कारण चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री ऋचा चड्ढा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अक्सर सोशल मीडिया के जरिये हर मुद्दे पर अपनी बात बेबाकी से रखती हैं। हाल ही में ऋचा ने देश में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved