img-fluid

Kavita Kaushik ने साझा की बिकिनी में तस्वीर, हो रही Katrina Kaif से की तुलना

April 01, 2021

मुंबई। टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक (TV actress Kavita Kaushik) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन वो अपनी तस्वीरें पोस्ट करती हैं और सुर्खियों में छा जाती हैं। इसके अलावा जब से एक्ट्रेस रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14(Big Boss 14)’ का हिस्सा रही हैं, तभी से वह किसी न किसी वजह से चर्चा में आ ही जाती है। अब कविता कौशिक(Kavita Kaushik) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से पिंक मोनोकनी पहने हुए तस्वीर शेयर की है।


कविता कौशिक (Kavita Kaushik) की मोनोकनी में योग करते हुए ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और लोग इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। तो वहीं कविता के इस मोनोकनी की तुलना एक्ट्रेस कटरीना कैफ के मोनोकनी से की जा रही है।
दरअसल, फिल्म ‘बैंग बैंग’ एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Actress Katrina Kaif) ने ऐसी ही मोनोकनी पहनी थी और अब कविता कौशिक की पिंक मोनोकनी की तुलना उसी से की जा रही है। इसके चलते फैंस उनके पोस्ट पर लगातार कमेंट कर रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कविता कौशिक ने कैप्शन में लिखा, ‘धूप बहुत है।’
कविता कौशित फिटनेस फ्रीक हैं। वह अक्सर बिकिनी पहन योग करती नजर आती हैं। सोशल मीडिया पर भी वह कई फोटोज और वीडियोज पोस्ट करती हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो कविता ने धारावाहिक एफआईआर में चंद्रमुखी चौटाला का किरदार निभाया था। इस शो के बाद वह लाइमलाइट से थोड़ी दूरी बना ली है।

Share:

  • नासा ने मंगल मिशन का डाटा भारत-चीन-यूएई के साथ किया साझा

    Thu Apr 1 , 2021
    बीजिंग। अमेरिका(America) की अंतरिक्ष एजेंसी नासा(NASA) ने भारत, चीन, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के साथ अपने मंगल मिशन (Mangal Mission)का डाटा (Data) साझा(share) किया है। एजेंसी ऐसा इस वजह से किया है ताकि लाल ग्रह का चक्कर लगा रहे इन देशों के अंतरिक्ष यानों (Space Vehicles)की आपस में किसी तरह की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved