
तिरुवनंतपुरम । कोच्चि के पेरुम्बावूर के चेलमट्टम में गुरुवार सुबह एक परिवार के चार सदस्य मृत पाए गए। इनमें एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और दो बच्चे हैं जो घर में लटके पाए गए। मृतकों की पहचान परापुराथुवेटिल बीजू, उनकी पत्नी अंबिली और बच्चे असवथी और अर्जुन के रूप में की गई है। बच्चों के शव घर के हॉल में और उनके मात-पिता के बेडरूम में लटके पाए गए।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में आत्महत्या किये जाने पर शक जाहिर किया है। बीजू का चिट फंड का कारोबार था। दीवार पर एक सुसाइड नोट लिखा गया है जिसमें कहा गया है उनके परिवार पर 35 लाख रुपये का कर्ज है। पैसे उधार लेने वालों की एक सूची भी है। उन्होंने नोट में अनुरोध किया कि यह पैसा इकट्ठा किया जाए और उन लोगों को लौटाया जाए जिनसे उसने उधार लिया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved