देश राजनीति

Kerala : भाजपा नेता की हत्या के बाद केंद्रीय मंत्री राय कोच्चि पहुंचे, विजयन सरकार पर आरोप

नई दिल्ली। केरल में विरोधी दलों के नेताओं (Leaders of opposition parties in Kerala) की बढ़ती हत्या का मामला गरमाता जा रहा है। रविवार को अलपूझा में एक भाजपा नेता (BJP leader)  की हत्या के बाद सोमवार को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय (Union Minister of State for Home Nityanand Rai) उन्हें श्रद्धांजलि देने कोच्चि पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि केरल में कानून व्यवस्था ठप हो गई है, इसलिए राज्य में राजनीतिक विरोधियों की हत्याएं हो रही हैं। उन्होंने केरल की विजयन नीत (Vijayan led) एलडीएफ सरकार (LDF government)से हालात पर काबू करने का आग्रह किया, ताकि भाजपा व अन्य दलों पर और हमले न हों।


केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि अपराधियों को सड़कों पर बेखौफ घूमना लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है। लोगों को घर में घुसकर मारा जा रहा है। भाजपा ओबीसी मोर्चे केरल के सचिव रजनीश श्रीनिवास की इसी तरह हत्या की गई। राय ने कहा कि देश के दक्षिणी राज्य में ऐसे हालात अशोभनीय हैं। उन्होंने राज्य सरकार से कानून व्यवस्था बहाल करने की मांग की। श्रीनिवास की हत्या राज्य सरकार की तुष्टिकरण की राजनीति का संकेत देती है। वह भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं की जान बचाने में निष्क्रिय रही है। बीते वर्षों में राज्य में 200 से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है। राय ने कहा कि वह राज्य सरकार को साफ शब्दों में कह रहे हैं कि ऐसे हालात लोकतंत्र के लिए अच्छे नहीं हैं।

Share:

Next Post

PAK : क्रिकेटर यासिर शाह पर जबरदस्ती नाबालिग से बलात्कार करने का आरोप , उनके दोस्त पर भी FIR दर्ज

Mon Dec 20 , 2021
नई दिल्ली। पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह (Pakistan leg spinner Yasir Shah) एक बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं। यासिर और उनके दोस्त के खिलाफ नाबालिग लड़की (minor girl) के साथ रेप के मामले में एफआईआर दर्ज (FIR registered) की गई है। यासिर और उनके दोस्त के खिलाफ इस्लामाबाद (Islamabad) के शालीमार पुलिस स्टेशन […]