img-fluid

जयशंकर पर लंदन में खालिस्तानी चरमपंथियों ने की हमले की कोशिश, पुलिसवालों के सामने हुई घटना

March 06, 2025

नई दिल्‍ली । ब्रिटेन (Britain) पहुंचे भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (Indian Foreign Minister S. Jaishankar) पर हमले की कोशिश की गई। हालांकि, इसे लेकर भारत (India) या ब्रिटेन सरकार (UK Government) की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। खबरें हैं कि घटना उनके लंदन (London) में एक कार्यक्रम से लौटने के दौरान हुई। खास बात है कि खालिस्तानी कई मौकों पर जयशंकर समेत कई भारतीय अधिकारियों को धमकियां जारी कर चुके हैं।

एक रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को लंदन में खालिस्तानी चरमपंथियों ने जयशंकर पर हमला करने की कोशिश की। यह घटना उस समय की है, जब वह चैटम हाउस थिंक टैंक के एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कार से वापस लौट रहे थे। रिपोर्ट के अनुसार, एक वीडियो में नजर आ रहा है कि एक आदमी जयशंकर के वाहन के पास आता है और लंदन के पुलिस अधिकारियों के सामने तिरंगे को नुकसान पहुंचाता है।


ब्रिटेन और आयरलैंड से जुड़ी अपनी छह दिवसीय यात्रा के दौरान विदेश मंत्री सिलसिलेवार ढंग से उच्चस्तरीय वार्ता, विदेश नीति संबंधी कार्य और भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करेंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि यह यात्रा दोनों देशों के साथ भारत के मैत्रीपूर्ण संबंधों को नई रफ्तार देगी।

उन्होंने जानकारी दी है कि बुधवार को ब्रिटेन में उनके समकक्ष डेविड लैमी के साथ द्विपक्षीय संबंधों समेत कई मुद्दों पर बातचीत हुई। लैमी ने जयशंकर की मेजबानी की। केंट के शेवेनिंग हाउस में दो दिन तक दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई। इनमें मुक्त व्यापार समझौता से लेकर रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध समेत कई मुद्दे शामिल रहे।

Share:

  • Trump Policies: डोनाल्ड ट्रंप का मल्टीपोलर वर्ल्ड ऑर्डर भारत के लिए कैसे फायदेमंद? जयशंकर ने समझाया

    Thu Mar 6 , 2025
    नई दिल्ली । विदेश मंत्री(Foreign Minister) इस समय ब्रिटेन और आयरलैंड(Britain and Ireland) के छह दिनों के दौरे (six day tour)पर हैं. इस दौरान उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप(US President Donald Trump) की पॉलिसी पर चर्चा(Discussion on policy) की।जयशंकर ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अगुवाई में अमेरिकी सरकार बहुध्रुवीयता (Multipolarity) की ओर बढ़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved